दाबेली मसाला

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#EC
#WEEK 3
घर के मसाले

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 बड़े चम्मचसाबुत धनिया
  2. 1 बड़ा चम्मचसफेद तिल
  3. 1/2 बड़ा चम्मचजीरा
  4. 1 छोटा चम्मचकालीमिर्च
  5. 4-5लौंग
  6. 1चक्र फूल
  7. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  8. 2टुकड़े दालचीनी
  9. 2बड़ी इलायची
  10. 2तेजपत्ता
  11. 4 बड़ा चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  13. 1 छोटा चम्मचसफेद नमक
  14. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 4 बड़ा चम्मचकसा हुआ नारियल बुरा
  16. 3 छोटा चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में साबुत धनिया,सफेद तिल, जीरा,लौंग,कालीमिर्च डालकर मध्यम आंच पर ड्राई रोस्ट करेंगे।

  2. 2

    दालचीनी,चक्र फूल,तेजपत्ता डालकर लगातार चलाते हुवे 2-3 मिनट तक रोस्ट करे।

  3. 3

    आंच बंद करके कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें, काला नमक, सफेद नमक,अमचूर और नारियल बुरा डालकर रोस्ट करेंगे।

  4. 4

    इससे मसाले का कच्चा पन दूर हो जाएगा,मिर्च पाउडर जले नही,इसलिए इसे तुरंत अलग प्लेट में निकाल कर पूरा ठंडा करें।

  5. 5

    चीनी डालकर पीस कर दाबेली मसाला बनाएंगे।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes