चेट्टिनाड मसाला फ्राई इडली (chettinad masala fry idli recipe in Hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#Ga4
#week23
#chettinad
चेट्टिनाड मसाला एक साउथ इडियन मसाला है जिससे हम बहुत सी वेजीटेरियन व नोन वेजीटेरियन रेसीपी बना सकते है आज चेट्टिनाड मसाले से मैने फ्राइड इडली की रेसीपी बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है मैंने इसे लेफ्ट ओवर इडली से बनाया है आप भी इस रेसीपी को जरूर ट्राई करें.....

चेट्टिनाड मसाला फ्राई इडली (chettinad masala fry idli recipe in Hindi)

#Ga4
#week23
#chettinad
चेट्टिनाड मसाला एक साउथ इडियन मसाला है जिससे हम बहुत सी वेजीटेरियन व नोन वेजीटेरियन रेसीपी बना सकते है आज चेट्टिनाड मसाले से मैने फ्राइड इडली की रेसीपी बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी है मैंने इसे लेफ्ट ओवर इडली से बनाया है आप भी इस रेसीपी को जरूर ट्राई करें.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 mins
2 सर्विंग
  1. 8 इडली बचे हुए
  2. 3मीडीयम साइज के प्याज
  3. 1अदरक का टुकड़ा
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1साबुत लाल मिर्च
  6. 8-10करी पत्ते
  7. 3-4 चम्मच तेल
  8. 2 चम्मच न चेट्टिनाड मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. चेट्टिनाड मसाला बनाने की सामग्री...
  11. 2 चम्मच साबुत धनिया
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचसौंफ
  14. 1 जावित्री
  15. 1 चम्मचखसखस
  16. 1/2 चम्मचअजवाइन
  17. 6-7साबुत लाल मिर्च
  18. 1चक्र फूल
  19. 1/2 चम्मचमेथीदाना
  20. 2टुकड़े दालचीनी
  21. 3हरी इलायची
  22. 5-6लौंग
  23. 8-10काली मिर्च के दाने

कुकिंग निर्देश

30-35 mins
  1. 1

    चेट्टिनाड मसाले की सभी सामग्री को पेन मे लेकर ड्राई रोस्ट (भून)करें मसाले को बिल्कुल धीमी आंच पर 7-8मिनट भूने,ठंडा होने पर जार मे डाल कर पीसे,मसाले को किसी एयर टाइट जार मे डाल कर रखें।आप इस मसाले को 3-4महीने आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

  2. 2

    इडली को इस प्रकार से काट ले

  3. 3

    अब कढाई मे तेल गरम करें औऱ इडली को सुनहरा क्रिस्प होने तक फ्राई करें औऱ बाउल मे निकाल ले

  4. 4

    प्याज औऱ अदरक को चोपर मे डाल कर बारीक चोप करें, उसी कढाई मे बचे हुए तेल को गरम करके उसमें राई,करी पत्ते व साबुत लाल मिर्च डाल कर भूने

  5. 5

    अब प्याज़ अदरक डाल कर हल्का गुलाबी भूने,नमक व चेट्टिनाड मसाला एड करें

  6. 6

    अब फ्राई की हुई इडली डाले औऱ ढक कर धीमी आंच पर 2मिनट पकाए

  7. 7

    अब तैयार चेट्टिनाड मसाला फ्राई इडली को गरमा गरम खाए औऱ खिलाए।

  8. 8

    नोट... अगर आप फ्रैश(ताजा)इडली से रेसीपी बना रहे है तो इडली को कुछ देर फ्रिज मे जरूर रखे नहीं तो इडली बिखर जाएगी।
    आप चेट्टिनाड मसाला बनाते समय करी पत्ते भी डाल सकते है मेरे पास करी पत्ते का पाउडर था मैंने वही मिक्स किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes