स्पाइसी मैगी ट्रायंगल

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Jfb
#कोरियन स्नैक्स
स्पाइसी मैगी ट्रायंगल बनाना बहुत ही आसान है यह बहुत ही खस्ता व स्वादिष्ट होते हैं इससे बड़े व छोटे सभी बहुत शौक से खाते हैं इसको बनाना भी बहुत ही आसान है चाय के साथ सर्व करने में सभी बड़े शौक से खाना पसंद करते हैं आइए देखिए इसको कैसे बनाते हैं

स्पाइसी मैगी ट्रायंगल

#Jfb
#कोरियन स्नैक्स
स्पाइसी मैगी ट्रायंगल बनाना बहुत ही आसान है यह बहुत ही खस्ता व स्वादिष्ट होते हैं इससे बड़े व छोटे सभी बहुत शौक से खाते हैं इसको बनाना भी बहुत ही आसान है चाय के साथ सर्व करने में सभी बड़े शौक से खाना पसंद करते हैं आइए देखिए इसको कैसे बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट मैगी
  2. 2बायल आलू
  3. 2मैगी मैजिक मसाला
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. फ्राई करने के लिए तेल
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैगी ट्रायंगल बनाने के लिए पहले सभी सामग्री एकत्रित करले और मैगी को खोल के मिक्सी जार में डालें और उसका पीस कर पाउडर बना ले

  2. 2

    आलू को कद्दूकस कर ले अब मैगी पाउडर और आलू एक बॉउल में डालें उसमें मैगी मसाला और मैगी मैजिक मसाला दोनों को मिक्स करें

  3. 3

    अगर आप इसको और चटपटा वाइस पेज बनाना चाहते हैं तो इसमें चाट मसाला हुआ लाल मिर्च पाउडर डालें और सब भी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके एक घंटे की दो की तरह माल ले इसे ढककर 10 मिनट रख दे

  4. 4

    10 मिनट बाद इसे बेलन की सहायता से पहले फिर आप अपने इच्छा अनुसार इसकी कटिंग ट्रायंगल लिया सर्कल किसी भी शॉप में काट ले कढ़ाई में तेल गर्म करें यह कटिंग किए हुए पीस इसमें फ्राई करने को डालें

  5. 5

    जब यह दोनों तरफ से सीख कर गुलाबी गुलाबी हो जाए तो इस प्लेट में निकलना इसे फ्राई करने के लिए गैस की आज हाई रखती है मध्य में स्लो आज में एक खिल जाएंगे

  6. 6

    इसे आप प्लेट में निकलना और इसे एयर टाइट डब्बे में ठंडा होने पर बंद करके रख दे इसको आप 15 दिन तक रख सकते हैं इसे आप सॉस के साथ फिर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes