गोल्डन कॉइंस विथ मैगी मसाला

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#GA4
#Week21
#bottle_gourd(लौकी)
लौकी हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। लौकी सिरदर्द व खांसी दोनों में ही आरामदायक होते हैं।और अधिकतर बच्चे लौकी खाने में ज्यादा नाटक करते हैं। इसलिए आज मैंने गोल्डन कॉइंस विथ मैगी मसाला बनाया हैं।जो खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं। जिसे बच्चे बहुत ही शौक से खाएंगे।

गोल्डन कॉइंस विथ मैगी मसाला

#GA4
#Week21
#bottle_gourd(लौकी)
लौकी हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। लौकी सिरदर्द व खांसी दोनों में ही आरामदायक होते हैं।और अधिकतर बच्चे लौकी खाने में ज्यादा नाटक करते हैं। इसलिए आज मैंने गोल्डन कॉइंस विथ मैगी मसाला बनाया हैं।जो खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं। जिसे बच्चे बहुत ही शौक से खाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
५ लोगों के लिए
  1. 300 ग्रामलौकी (लम्बे आकार में कद्दूकस किया हुआ)
  2. 1बड़ा आलू (लम्बे आकार में कद्दूकस किया हुआ)
  3. 1बड़ा प्याज (लम्बे आकार में कद्दूकस किया हुआ)
  4. 1/2 कटोरीटोमाटोओट्स
  5. 1/2 कटोरीमैदा
  6. 1/3 कटोरीबेसन
  7. 2पैकेट मैगी मसाला
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. डेढ़ चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक, लहसुन, हरी मिर्च
  12. रिफाइंड तेल शैलो फ्राई करने के लिए।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम बाउल में सारी सब्जियां, मैदा, बेसन व सारे मसालें डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    इसमें हम पानी बिल्कुल नहीं मिलाएंगे।इसे ऐसे ही मिक्स करेंगे। अब गोल आकार के सांचे में डो डालकर सेट करेंगे।

  3. 3

    अब हम पैन में २चम्मच तेल डालकर सारे काॅइंस को शैलो फ्राई करेंगे।

  4. 4

    लीजिए हमारा हेल्दी व स्वादिष्ट गोल्डन कॉइंस विथ मैगी मसाला तैयार हैं। साथ में धनिया चटनी व टोमाटोसॉस भी हैं।आप भी खाएं, और बच्चों को भी खिलाने का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes