लेफ्ट ओवर दाल हांडवो

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#JFB
#Week3
सामान्यत घर में अक्सर कुछ न कुछ खाना बच ही जाता है और उसको उसी रूप में खाना सब पसंद नहीं करते पर यदि उसको इस्तेमाल करके दूसरी डिश बनाई जाए तो सभी को पसंद आती है और बचा हुआ खाना भी इस्तेमाल हो जाता है। आज मैने बची दाल में ब्रेड के साथ हांडवो ट्राई किया जो वास्तव में स्वादिष्ट बना।

लेफ्ट ओवर दाल हांडवो

#JFB
#Week3
सामान्यत घर में अक्सर कुछ न कुछ खाना बच ही जाता है और उसको उसी रूप में खाना सब पसंद नहीं करते पर यदि उसको इस्तेमाल करके दूसरी डिश बनाई जाए तो सभी को पसंद आती है और बचा हुआ खाना भी इस्तेमाल हो जाता है। आज मैने बची दाल में ब्रेड के साथ हांडवो ट्राई किया जो वास्तव में स्वादिष्ट बना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15–20 मिनट
2,3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबची हुई दाल
  2. 5,6स्लाइस बची ब्रेड
  3. 2 चम्मचदही
  4. 1प्याज बारीक कटा
  5. 1 चम्मचकटी अदरक हरी मिर्च
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1,2 चम्मचसफेद तिल
  8. 1 चम्मचसरसों दाने
  9. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15–20 मिनट
  1. 1

    दाल को दही के साथ जार में ग्राइंड करें। उसी के साथ ब्रेड तोड़ कर डालें और ग्राइंड करें।

  2. 2

    एक बाउल में निकाल कर कटा प्याज,अदरक हरी मिर्च और नमक एड करें।

  3. 3

    एक पैन में तेल में सरसों और तेल डालें। बैटर डालकर धीमी आंच पर ढाकर पकाएं।जब ऊपर से बैटर थोड़ा जमने लगे तो एक प्लेट की सहायता से पलटें।

  4. 4

    दूसरी तरफ से भी सुनहरा सेके। क्रिस्पी दाल हांडवो को सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes