समा चावल ढोकला

Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
IN

#स्वात्विक भोजन #बघेली रसोई

समा चावल ढोकला

#स्वात्विक भोजन #बघेली रसोई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसामा चावल
  2. 1/2 कटोरी दही
  3. 1नींबू का रस
  4. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1 चम्मचसेंधा नमक
  6. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2 चम्मचतील
  10. 20-25करी पत्ते
  11. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मचसेंधा नमक
  13. 1/2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सामा चावल को मिक्सी में पीस कर पावडर बना ले

  2. 2

    फिर किसी बाउल मे सामा चावल पावडर दही 1 चम्मच सेंधा नमक अदरक हरी मिर्च का पेस्ट बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा नीबू का रस डालकर मिक्स करे

  3. 3

    फिर थोडा थोडा पानी डालकर बेटर तैयार करके 30 मिनट के लिए ढक कर रख दे

  4. 4

    30 मिनट बाद बेटर को चेक करे अगर घोल गाढा लगे तो थोडा पानी मिला ले

  5. 5

    अब ढोकला थाली को तेल लगाकर चिकना कर ले फिर ढोकला बेटर मे इनो डालकर मिक्स करे और बेटर को थाली मे डाल दे

  6. 6

    फिर उपर से जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर नमक छिडककर 12-15 मिनट के लिए भांप में पका ले ओर

  7. 7

    ढोकला ठंडा हो जाए तब तडका लगाए करी पत्ता तील वाला.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
पर
IN

कमैंट्स

Similar Recipes