दाल मखनी

Monika Sharma
Monika Sharma @cook_9474867
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1/4 कपराजमा
  3. 2कटे प्याज
  4. 2कटे टमाटर
  5. 2कटी हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचखड़ा गरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर व नमक
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचपिसा गरम मसाला
  12. 1/4 कपक्रीम / मलाई
  13. 2 चम्मचकाजू पेस्ट
  14. 1/4 कपमक्खन / घी
  15. आवश्यकतानुसारकोयले का टुकड़ा स्मोकी फ्लेवर के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    दाल और राजमा को रात भर भिगो कर अगले दिन साफ़ पानी व नमक डाल कर प्रेशर कुकर में पका ले और फिर आधे भाग की दाल को मैश कर ले

  2. 2

    एक कढ़ाही में घी या मक्खन को गरम करे और जीरा तड़काये फिर खड़ा गरम मसाला डाले

  3. 3

    अब इसमें अदरक लहसुन पेस्ट, प्याज व, हरी मिर्च वा टमाटर को एक एक कर के डालें और ढक कर पकने दें

  4. 4

    अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, डाल कर तब तक पकाएं जब तक की वो घी न छोड़ दे

  5. 5

    अब इसमें काजू पेस्ट और उबली हुई दाल डाल दे और 5 मिनट तक ढक कर पकाएं

  6. 6

    अब इसमें क्रीम और गरम मसाला पाउडर डाल दे

  7. 7

    स्मोकी फ्लेवर देने के लिए कोयले को आंच पर गरम करे जब वो लाल हो जाये तो उसे एक कटोरी में रख कर दाल की बीचों बीच रखें और उसके ऊपर थोड़ा सा घी डालें और तुरंत ढक दे जिससे कोयले का धुंआ दाल में रम जाये

  8. 8

    2 मिनट बाद ढक्कन हटा दे और हरे धनिये से गार्निश कर के दाल मक्खनी को रोटी या नान या चावल के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Sharma
Monika Sharma @cook_9474867
पर

कमैंट्स

Similar Recipes