मखनी दाल(makhni daal recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#rb
#aug
दाल मखनी अपने स्वाद और टेक्सचर के कारण बहुत पसंद की जाती है. यह बहुत स्वादिष्ट लगती है. आज मैंने लंच के लिए दाल मखनी बनाई और इसे नान और चावल के साथ सर्व किया।

मखनी दाल(makhni daal recipe in hindi)

#rb
#aug
दाल मखनी अपने स्वाद और टेक्सचर के कारण बहुत पसंद की जाती है. यह बहुत स्वादिष्ट लगती है. आज मैंने लंच के लिए दाल मखनी बनाई और इसे नान और चावल के साथ सर्व किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5-6 सर्विंग
  1. 1 कपकाली उड़द दाल साबुत
  2. 1/2 कपराजमा
  3. 3 कपपानी
  4. 1 टी स्पूननमक
  5. 1बड़ा प्याज़ बारीक़ कटा
  6. 1 इंचअदरक घिसा हुआ
  7. 5लहसुन की कली बारीक़ कटी हुई
  8. 2टमाटर + 1 हरी मिर्च प्यूरी किये हुए
  9. 3 टेबल स्पूनमक्खन
  10. 2तेज पत्ता
  11. 2हरीइलायची
  12. 1बड़ीइलायची
  13. 3लौंग
  14. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  15. 1/2 टी स्पूनजीरा
  16. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  18. 1/2 टी स्पूनकसूरी मेथी
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/4 कपताजी क्रीम

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    दाल और राजमा को धोकर रात भर के लिए पानी में भिगो दें.

  2. 2

    सुबह पानी निकाल कर दाल और राजमा को कुकर में डालें. इसमें 3 कप पानी और 1 टी स्पून नमक डालें. ढक्कन बंद कर आंच पर रखकर गलने तक उबाल लें।

  3. 3

    अब दाल मखनी के लिए सभी सामग्री एकत्रित कर लें.

  4. 4

    एक कड़ाही को आंच पर रखें. मैंने लोहे की कड़ाही का उपयोग किया है.इसमें मक्खन डालकर गर्म होने दें. अब तेज पत्ता, जीरा, लौंग, दालचीनी और दोनों तरह कीइलायची डालें और चटक जाने दें.

  5. 5

    अब प्याज़ डालकर कुछ देर सौते करें, फिर अदरक और लहसुन डालकर कच्चापन निकाल जाने तक सौते करें.

  6. 6

    अब टमाटर की प्यूरी डालें और घी छोड़ने तक पकाएं

  7. 7

    इसमें कश्मीरी लाल मिर्च, गरम मसाला और कसूरी मेथी मिलाएं.

  8. 8

    स्वाद के अनुसार नमक डालें.अब कुछ देर पकाएं।

  9. 9

    उबली दाल और राजमा को पानी सहित मिलाएं और धीमी आंच पर 15 - 20 मिनट तक पकाएं.

  10. 10

    जब दाल गाढ़ी और क्रीमी लगने लगे तब ताज़ा क्रीम मिलाएं.

  11. 11

    गैस बंद कर कटी धनिया मिलाएं. स्वादिष्ट दाल मखनी तैयार है.

  12. 12

    दाल मखनी को आप चावल, नान या चपाती के साथ सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

कमैंट्स (29)

Similar Recipes