दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोगो के लिए
  1. 1 कपछिलका वाला उड़द दाल
  2. 4 बड़े चमचमक्खन
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसारकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  7. आवश्यकता अनुसार क्रीम या मलाई
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से धोएं ऑर 4 से 5 घंटे तक पानी डालकर फूलने रख दे फिर कुकर में दल ऑर पानी हल्दी और नमक डालकार 2 से 3. सिटी लगने तक पकाएं. इसमे आधी क्टोरी फूली राजमा भी डाल सकते हैं

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में 2 चमच माखन डाले गरम करे फिर अडरख लहसून पेस्ट डाले भूने. फिर टमाटर का पेस्ट बना लें ऑर कड़ाई में डालें भूने फिर कश्मीरी लाल मिर्च धनिया पाउडर 1 चमच डाले. भूने फिर उसमे उबली हुई दाल डाले और धीमी आँच पर ढककर 15 से 20 मिनट तक पकाएं

  3. 3

    मिलाते रहे दाल को जब दल बिल्कुल पक जाए तो. उसमे 2 चमच माखन डाले. फिर क्रीम या मलाई डालकार पकाएं फिर 1छोटी चमच गरम मसाला ऑर नमक स्वादानुसार डालकर मिला लें 2 मिनट तक पकाएं ऑर गैस बंद कर दें ऊपर से कसुरी मेथी डाल दें ऑर 1 चमच माखन भी दाल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes