अंडा चाट

Renu Verma
Renu Verma @cook_11819137
Kanpur

#ब्रेकफास्ट

शेयर कीजिए

सामग्री

समय-२०मिनट
1-2-लोगो के लिए
  1. 4-अंडा (उबले हुए)
  2. 2 -टीस्पून-टोमैैटो
  3. 2 -टीस्पून-चिली साॅस
  4. 2 -टीस्पून नीबू का रस
  5. 2 -टीस्पून भुना जीरा
  6. 3 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  7. 2 प्याज(बारीक कटा)
  8. 1 -टेबल स्पून-हरा धनिया (बारीक कटी)
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

समय-२०मिनट
  1. 1

    एक बाउल में टोमैटो सॉस,चिली सॉस,हरी मिर्च और कटा प्याज, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  2. 2

    अब एक प्लेट में उबले अंडे के ४ टुकड़े कर लें

  3. 3

    इन टुकड़ों पर तैयार किया मिक्सचर को डालें

  4. 4

    इसके ऊपर भुना हुआ जीरा पाउडर और नींबू का रस डालें

  5. 5

    अब ऊपर से हरी धनिया डाल कर चाय के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Verma
Renu Verma @cook_11819137
पर
Kanpur

कमैंट्स

Similar Recipes