पनीर जलेबी सैंडविच

Cook With Neeru Gupta
Cook With Neeru Gupta @cook_9019151
Abohar (Punjab)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. जलेबी के लिए -
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1/4 कपमैदा
  4. 2 कपघी तलने के लिए
  5. चाश्नी के लिए -
  6. 300 ग्रामचीनी
  7. 1 कपपानी
  8. 8-10धागे केसर
  9. सैंडविच के लिए -
  10. 2 कपवनीला आइसक्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा में ½ कप पानी डालकर गांठ रहित घोल तैयार कर ले |

  2. 2

    15 मिनट के लिए ढककर गरम स्थान पर रख दे |

  3. 3

    एक पैन में चीनी, पानी, केसर के धागे डालकर चाशनी बना ले

  4. 4

    15 मिनट के बाद मैदा के घोल में पनीर को अच्छे से मसल कर मिलाए तथा जलेबी का घोल तैयार कर ले |

  5. 5

    पाइपिंग बैग में स्टार नोजल लगाकर गिलास में रखे |

  6. 6

    जलेबी के घोल को पाइपिंग बैग में भर ले |

  7. 7

    एक पैन में घी गरम करे तथा पाइपिंग बैग से जलेबी बनाए |

  8. 8

    मध्यम आँच पर जलेबी को करारा होने तक तले |

  9. 9

    सुनहरी होने पर जलेबी को घी से निकालकर चाशनी में डाले |

  10. 10

    3 - 4 मिनट चाशनी में रखकर निकाल ले | हमारी पनीर जलेबी बनकर तैयार हैं

  11. 11

    अब पनीर जलेबी सैंडविच के लिए जलेबी को प्लेट में रखे और उन पर 1 - 1 चम्मच आइसक्रीम रखे |

  12. 12

    दूसरी जलेबी से ढक दे | हमारी पनीर जलेबी सैंडविच बनकर तैयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Cook With Neeru Gupta
Cook With Neeru Gupta @cook_9019151
पर
Abohar (Punjab)
for more recipesMy you tube channelhttps://www.youtube.com/channel/UCx-jzhQq2F-0UWw-i3Ey8sQ
और पढ़ें

Similar Recipes