भरवां लच्छा परांठा

Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138

#रोटी पराठा और पूरी कांटेस्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  8. 1छोटी सी अदरक का पीेछे कद्दूकस किया हुआ
  9. 2उबले आलू
  10. 2छोटे टुकड़े ब्रोकोली
  11. 4मशरुम
  12. 1बारीक कटी हुई प्याज

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    आटा को गूँथ ले.

  2. 2

    आटा ज़्यादा सख्त नहीं होना चाहिए.

  3. 3

    अब उस आटा को एक तरफ रखना दीजिये ढक कर.

  4. 4

    अब एक परात में आलू को कद्दू कस करे.

  5. 5

    फिर उसमें हरी गोभी और मशरुम को कद्दू कस करें.

  6. 6

    अब उसमें कटी प्याज और कसी
    अदरक डाले.

  7. 7

    फिर सारे सूखे मसाले डाल दे.

  8. 8

    अब उस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला दे ताकि कोई गाँठ नहीं रह जाये वरना पराँठा बेलते वक़्त फैटिजिबा जायेगा.

  9. 9

    अब आटे में से एक लोई बनाये.

  10. 10

    लोई थोड़ी बढ़िया होनी चाहिए नार्मल लोई से.

  11. 11

    उस लोई को को बेले और मिश्रण भरे.

  12. 12

    फिर फोल्ड कर दोबारा रोटी के साइज का बेले.

  13. 13

    रोटी धीरे धीरे बेले ताकि फटे नहीं.

  14. 14

    अब उस रोटी के ऊपर घी लगाए.

  15. 15

    फिर थोड़ा सूखा आटा बुर्के.

  16. 16

    अब रोटी के किनारे से छोटा फोल्ड अंदर फिर बाहर फिर अंदर फिर बाहर.

  17. 17

    ऐसा पूरी रोटी को फोल्ड करें.

  18. 18

    अब उस फोल्ड को चकली की तरह फोल्ड करे धीरे धीरे.

  19. 19

    फिर आटा बुरक कर रोटी बनाये धीरे धीरे.

  20. 20

    ज़्यादा ज़ोर से नहीं वरना लच्छा नहीं
    खुलेगा और वह प्लेन पराँठा बना जायेगा.

  21. 21

    अब उस परांठा को गर्म तवा पर डाले.

  22. 22

    फिर पलट दे

  23. 23

    अब दोनों तरफ घी लगाकर सेके.

  24. 24

    करारा और पूरा सिकने पर उतार ले.

  25. 25

    इस भरवां लच्छा पराँठा को अचार और दही के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138
पर

Similar Recipes