आलू पनीर टिक्की चाट

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#झटपट स्नैकस
#पोस्ट 1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. टिक्की के लिए सामग्री:
  2. 4मध्यम आलू, उबले छिले और मैश किए हुए
  3. 1हरी मिर्च, बारीक़ कटी हुई
  4. 2 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर
  5. 1 टीस्पूननींबू का रस
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतेल
  8. भरावन के लिए सामग्री:
  9. 3 टेबलस्पूनउबली चना दाल
  10. 1/2 कपकटा हुआ पनीर
  11. 1/2 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  12. 1/4 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  13. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. परोसने के लिए सामग्री:
  16. 1/4 कपहरी चटनी
  17. 2 टेबल स्पूनउबले,कटे आलू
  18. 1/2 कपखजूर-इमली की चटनी (मीठा चटनी)
  19. 1/2 कपबारीक कटा हुआ प्याज
  20. 1/2 कपदही, फैंटा हुआ
  21. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर, सजाने के लिए
  22. स्वादानुसार चाट मसाला पाउडर, सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े कटोरे में मैश किए हुए आलू लें। उसमे कटी हुई हरी मिर्च, कॉर्न फ्लोर, नींबू का रस और नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

  2. 2

    एक कटोरी में उबली हुई चना दाल, अमचूर पाउडर, गरम मसाला पाउडर और लाल मिर्च पाउडर लें। उन्हें अच्छी तरह से मिला लें।पनीर बारीक काटकर मिला लें।भरावन तैयार है।

  3. 3

    मिश्रण को बराबर भागों में बाँट लें। प्रत्येक भाग को गेंद को तरह गोल आकार दें और उसे अपनी हथेलियों के बीच दबाकर मोटी पैटी बना लें। उसके बीच में 1-2 टीस्पून चना दाल का मसाला रखें।

  4. 4

    मसाले को सभी तरफ से लपेट कर फिर से गोला बना लें। फिर से उसे दबाकर टिक्की बना लें। शेष के लिए यही प्रक्रिया को दोहराएं।

  5. 5

    एक तवे को माध्यम आंच पर गर्म करें। उसमें 1-2 टीस्पून तेल डाले। तवे में 3-4 टिक्की रखें और जब तक नीचे की सतह सुनहरे भूरे रंग की होने लगे तब तक पकने दें। इसमें लगभग 2-3 मिनट का समय लगेगा।

  6. 6

    उन्हें पलट दे और किनारे के आसपास कुछ टीस्पून तेल डाले। नीचे की सतह सुनहरे भूरे रंग की होने लगे तब तक पकने दें। इसमें लगभग 5 मिनट का समय लगेगा।चाट के लिए टिक्की तैयार है।

  7. 7

    टिक्की को प्लेट में रखें और
    प्रत्येक टिक्की के ऊपर 1 टीस्पून हरी चटनी, 2 टीस्पून खजूर- इमली की चटनी और कटे आलू डालें।

  8. 8

    ऊपर प्याज डालें। ऊपर से 2 टीस्पून फैंटा हुआ दही डालें। उसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला पाउडर छिड़के। इसी तरह सारी चाट की प्लेट बना लें और तुरंत ही परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes