फ्राई आलू,पनीर,और आलू टिक्की चांट(fry aloo paneer tikki chaat recipe in hindi)

beenaji
beenaji @cook_30033535

#sh
#kmt
मुझे कुछ तीखा, मीठा, और चटपटा पोस्ट करना था, तो सोचा क्यों ना आज अलग चांट पोस्ट कि जाए।तो आज मैंने ये चांट बनाई है।
आशा करती हूं कि आप सभी को भी ये पसंद आएगी।
मेरे बच्चों और पत्ती को तो बहुत ही अच्छी लगी।

फ्राई आलू,पनीर,और आलू टिक्की चांट(fry aloo paneer tikki chaat recipe in hindi)

#sh
#kmt
मुझे कुछ तीखा, मीठा, और चटपटा पोस्ट करना था, तो सोचा क्यों ना आज अलग चांट पोस्ट कि जाए।तो आज मैंने ये चांट बनाई है।
आशा करती हूं कि आप सभी को भी ये पसंद आएगी।
मेरे बच्चों और पत्ती को तो बहुत ही अच्छी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 2,3आलू उबले हुए
  2. 150 ग्रामपनीर
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. हरी चटनी
  7. दही मीठा
  8. नमक स्वादानुसार,
  9. काला नमक
  10. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारटोमाटोसॉस
  14. आवश्यकतानुसारअमूल फ्रेश क्रीम
  15. आलू की टिक्की सामग्री
  16. 4उबले हुए आलूू
  17. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  18. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  19. 1/2जीरा, 1/4 चम्मच अजवाइन
  20. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  22. 2 चम्मचचावल का आटा
  23. बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  24. तेल तलने के लिए
  25. नमक स्वादानुसार
  26. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बावल में उबले हुए चार आलू को कद्दूकस कर लेंगे, फिर हम उसमें कटी हुई प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा और नमककॉर्न फ्लोर और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे, एक कढ़ाही में तेल गरम कर लेंगे और मिक्सचर कि गोल शेप में टिक्की बनाकर फ्राई कर लेंगे।

  2. 2

    उसके बाद हम उसी तेल में दो उबले हुए आलू को क्यूब में काट कर फ्राई कर लेंगे।
    पनीर को भी हम छोटे छोटे क्यूब में काट कर फ्राई कर लेंगे।

  3. 3

    जब हमारी टिक्की, आलू, और पनीर फ्राई हो जाए तो हम चाट बनाने कि सभी सामग्री को एक साथ एक जगह पर रख लें। जैसा कि मैंने किया है।

  4. 4

    अब हम एक मिक्सिंग बावल लेंगे और आलू कि टिक्की को चार भाग में काट लेंगे और बावल में डाल देंगे अब हम तले हुए आलू और पनीर को भी बावल में लेंगे।

  5. 5

    उसके बाद हम एक एक करके सभी सामग्री को बावल में डाल देंगे और अच्छी तरह से कांटे और चम्मच कि सहायता से मिक्स कर लेंगे।

  6. 6

    जब सब अच्छे से मिक्स हो जाए तो हम चाट को कटोरी में डाल देंगे और ऊपर से हम फिर से टोमाटोसॉस, क्रीम,चाट मसाला,भुना हुआ जीरा पाउडर और नींबू की कुछ बूंदें डालकर सब को सर्व करें, और इस चाट का आनंद लें।
    नींबू को मैंने बाद में इसलिए डाला क्योंकि किसी को नींबू पसंद है और किसी को नहीं, आप चाहें तो सभी सामग्री के साथ ही हम नींबू को डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
beenaji
beenaji @cook_30033535
पर

Similar Recipes