राइस इडली और डोसा

Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
Grater noida

#चावल से बने व्यंजन

राइस इडली और डोसा

#चावल से बने व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. इडली के लिए:
  2. 2 कपचावल 3 घंटे भीगे हुए
  3. 1 कपधुली उड़द दाल 3 घंटे भीगे हुए
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 टीस्पूनतेल
  6. डोसा के लिए:
  7. 3 कपचावल 3 घंटे भीगे हुए
  8. 1 कपधुली उड़द दाल 3 घंटे भीगे हुए
  9. 1 टीस्पूनमेथी दाना
  10. स्वादानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार तेल डोसा सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    इडली के लिए: भीगी हुई दाल चावल को पानी से निकालिये और कम पानी डाल कर मिश्रण को एकदम बारीक पीस कर किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये तथा इतना गाढ़ा घोल तैयार कीजिये कि चमचे से गिराने पर एक दम धार के रूप में नही गिरना चाहिये।

  2. 2

    मिश्रण को फरमैन्ट करने के लिये ढककर गरम जगह पर 6 से 8 घंटे के लिये रख दिजिये, फरमेन्ट किया हुआ मिश्रण पहले की अपेक्षा फूलकर दोगुना हो जाता है।

  3. 3

    अब इसमें नमक मिला लें, और इडली के साचे में थोड़ा तेल लगा दें और एक एक चम्मच साचे के सभी खानों में इडली का मिश्रण डाल दें और भाप में 10 से 15 मिनट तक पकाये।

  4. 4

    अब इडली को साचे से निकाल लें इडली तैयार हैं, चटनी सांभर के साथ परोसें।

  5. 5

    डोसे के लिए: उड़द दाल, मेथी दाना और चावल को धोइये और 3घंटे या पूरी रात के लिये पानी में भिगो दीजिये।

  6. 6

    भीगी हुई दाल चावल को पानी से निकालिये और कम पानी डाल कर मिश्रण को एकदम बारीक पीस कर किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये।

  7. 7

    मिश्रण को चमचे से चलाइये, अधिक गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिला लीजिये

  8. 8

    नॉन स्टिक तवा या लोहे का भारी डोसा बनाने वाला तवा गैस पर गरम करने रखिये, जब तवा गरम हो जाय,आँच को धीमी कर लीजिये, इसके बाद किसी मोटे गीले कपड़े की सहायता से तवा को पो़छिये, पहली बार तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कीजिये।

  9. 9

    एक बड़ा चम्मच मिश्रण भरकर तवे के बीच में डालिये और चमचे को गोल गोल घुमाते हुये, दोसे को तवे पर गोल आकार में पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से डोसा के चारों ओर डालिये।

  10. 10

    अब करारा होने तक मीडियम आंच पे सेकिये। डोसा तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
पर
Grater noida
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes