चाइनीस चॉप्सी (Chinese Chopsuey recipe in Hindi)

Anshu Agarwal
Anshu Agarwal @cook_9603532

चाइनीस चॉप्सी

चाइनीस चॉप्सी (Chinese Chopsuey recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

चाइनीस चॉप्सी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सामग्री:- बास्केट के लिए
  2. 1 बाउलउबले हुए नूडल्स
  3. 1 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर
  4. आवश्यकतानुसारतेल करने के लिए
  5. (बास्केट की फीलिंग के लिए)
  6. 1 बाउलसोया बड़ी
  7. 1/2 बाउलजूलियन कट पत्ता गोभी
  8. 1/2 बाउलजूलियन कट प्याज
  9. 1/2 बाउलजूलियन कट गाजर
  10. 1/2 बाउलजूलियन कट शिमला मिर्च
  11. 1 छोटी चम्मचसोया सॉस
  12. 1 छोटी चम्मचविनेगर
  13. 1 छोटी चम्मचग्रीन चिली सॉस
  14. 1 छोटी चम्मचशेजवान सॉस
  15. 1 छोटी चम्मचटमाटर कैचअप
  16. 1 छोटी चम्मच काली मिर्च
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2 छोटी चम्मचऑलिव ऑयल
  19. चॉप्सी ग्रेवी के लिए
  20. सामग्री:-
  21. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  22. 1 टेबल स्पूनबारीक कटी हुई कैप्सीकम
  23. 1 टेबल स्पूनबारीक कटी गाजर
  24. 1 टेबल स्पूनबारीक कटी पत्तागोभी
  25. 1 टेबल स्पूनबारीक कटी प्याज
  26. 1 टी स्पूनबारीक कटा हुआ लहसुन
  27. 1 टी स्पूनबारीक कटी हुई अदरक
  28. 1 टेबल स्पूनलहसुन अदरक पेस्ट
  29. 1 टी स्पूनसोया सॉस
  30. 1 टी स्पूनविनेगर
  31. 1 टी स्पूनकाली मिर्च
  32. स्वादानुसारनमक
  33. 2 पिंचअजीनोमोटो
  34. 2 टेबल स्पूनतेल
  35. 1 छोटी चम्मचशेजवान सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    विधि
    उबले हुए नूडल्स के ऊपर कॉर्नफ्लोर छिलके हल्के हाथ से उपर नीचे करें नूडल्स टूटने नहीं चाहिए उनको बास्केट टाइप में बनाकर तेल में तले सुनहरे होने पर तेल में से निकालें तैयार है आपकी नूडल्स बास्केट।

  2. 2

    विधि:-
    सबसे पहले सोया बड़ी को गर्म पानी करके 1 घंटे के लिए भिगो दें 1 घंटे बाद एक्स्ट्रा पानी निकाल दे।
    एक पैन को गैस पर रखिए उसमें ऑलिव ऑयल डालें और गर्म करें प्यार सेट करें 1 मिनट तक भूनें सिमला मिरची ऐड करें 1 मिनट तक भूनें गाजर ऐड करें पत्ता गोभी ऐड करें सबको 2 मिनट तक होने अब इसमें भीगी हुई सोया बड़ी ऐड कर द।
    एक-एक करके सारी सॉस कर दे।
    काली मिर्च और नमक ऐड कर दे। 2 से 3 मिनिट चलाएं। तैयार आपकी फिलिंग।

  3. 3

    चॉप्सी ग्रेवी के लिए
    विधि:-
    एक पैन में तेल गर्म करें उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट चोप क्या हुआ अदरक लहसुन प्याज डाल कर भूरे उसके बाद एक-एक करके सारी सब्जियां ऐड कर दे।

    कॉर्न फ्लोर को एक कटोरी पानी में मिलाकर ऐड कर दे
    एक एक के सारी सामग्री ऐड कर दे आवश्यकतानुसार पानी डालें और गर्वी न तो पतली होनी चाहिए और ना ही ज्यादा गाड़ी हो आपकी चॉप्सी ग्रेवी तैयार है।

  4. 4

    नूडल्सबास्केट के अंदर फिलिंग रखें दूसरी बास्केट को ऊपर से कवर करें और ग्रेवी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Agarwal
Anshu Agarwal @cook_9603532
पर

Similar Recipes