चाइनीज समोसा

Anshu Agarwal
Anshu Agarwal @cook_9603532
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सामग्री:-डो के लिए
  2. 1 बाउलमैदा
  3. 4 चम्मचतेल (मोयन के लिए)
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. फिलिंग के लिए सामग्री:-
  7. 1 बाउलबॉयल्ड नूडल्स
  8. 1/2 बाउलजूलियन कट प्याज
  9. 1/2 बाउलजूलियन कट पत्ता गोभी
  10. 1/2 बाउलजूलियन कट शिमला मिर्च
  11. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटी चम्मचग्रीन चिली सॉस
  14. 1 छोटी चम्मचसोया सॉस
  15. 1 छोटी चम्मचविनेगर
  16. 2 चम्मचतेल
  17. आवश्यकता अनुसारतेल अलग से तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    डो की सभी सामग्री मिला कर पानी की सहायता आटा लगा ले।आटा को ने तो ज्यादा सकते हो और न ही ज्यादा लुजे हो।

  2. 2

    विधि:- सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखें उसमें ऑयल दो चम्मच डालें। उसके बाद उसमें प्याज डालकर भुने पत्ता गोभी सिमला मिरची डालकर भुने। उबले हुए नूडल्स डालकर सोया सॉस चिली सॉस ग्रीन चिली सॉस काली मिर्ची नमक डालकर नूडल्स बनाने ले।
    डो की छोटी-छोटी लोहिया बना ले। और बल्ले उसके बाद आधा कट करें समोसे का आकर दे कर नूडल्स भर ले। फ्राई कर ले तैयार है आपके चाइनीस समोसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Agarwal
Anshu Agarwal @cook_9603532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes