नूडल्स बर्गर

Mamta Lokesh Lalwani
Mamta Lokesh Lalwani @Kims_160316

#नूडल्स रेसिपी

नूडल्स बर्गर

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#नूडल्स रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. नूडल्स बर्गर बनाने के लिए
  2. 1 पैकेट (100ग्राम) नूडल्स
  3. टिक्की बनाने के लिए सामग्री---
  4. 2आलू उबले हुए और मसले हुए
  5. आवश्यकतानुसारकटी हुई सब्जियां जैसे पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, और पके हुए मक्की के दाने
  6. 1 हरी मिर्च
  7. 1/2 कपधनिया पत्ती
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  12. 1ब्रेड का चूरा
  13. 1 चम्मचमैदा (घोल बनाने के लिए)
  14. 1 चुटकीनमक
  15. 1 चुटकीकाली मिर्च का पाउडर
  16. 2चीज़ की स्लाइस
  17. 2अंडे (ऑप्शनल)
  18. आवश्यकता अनुसारतेल टिक्की तलने के लिए
  19. आवश्यकतानुसारगोल कटे हुए ककड़ी, टमाटर (बर्गर के उपर रखने के लिए )
  20. आवश्यकतानुसारटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई में नूडल्स को 2 कप पानी और उसके मसाले के साथ पकाकर अलग रख ले।

  2. 2

    अब टिक्की बनाने के लिए एक बाउल में आलू और सभी बारीक कटी हुई सब्जियां और मसाले डालकर टिक्की बनाये।

  3. 3

    अब टिक्की को मैदे के घोल में डालकर निकाले और ब्रेड के चूरे मेंअच्छी तरह से लपेटे और तेल में तल लें।

  4. 4

    अब नूडल्स बर्गर बनाने के लिए तैयार नूडल्स में दोनो अंडे फेंटकर डाले। औऱ किसी गोल आकार के बर्तन में दबाकर नूडल्स सेट करे।

  5. 5

    अब एक तवे पर थोड़ा तेल डालकर नूडल वाला बर्तन धीरे से उल्टा कर ले।

  6. 6

    अब दो मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। और उसके बाद धीरे से बर्तन निकाल ले। मध्यम आंच पर ही रखे।

  7. 7

    अब दो मिनट के बाद पलटे।

  8. 8

    इसी तरह से दो बर्गर तैयार करे।

  9. 9

    अब सबसे पहले एक बर्गर के उपर टमाटर की सॉस लगाए फिर टिक्की रखे, उसके उपर एक चीज़ की स्लाइस रखे फिर उसके उपर ककड़ी और टमाटर रखे, थोड़ी सी काली मिर्च का पाउडर डालें और फिर एक और चीज़ की स्लाइस रखे और फिर उसके उपर दूसरा बर्गर ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Lokesh Lalwani
Mamta Lokesh Lalwani @Kims_160316
पर

कमैंट्स

Similar Recipes