आलू भुजिया सेव

Neha Channawar Santoshwar
Neha Channawar Santoshwar @cook_10218209

#HMF #post1 आलू भुजिया सेव बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। और बच्चों से बडो तक सबको पंसद आती है।

आलू भुजिया सेव

#HMF #post1 आलू भुजिया सेव बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। और बच्चों से बडो तक सबको पंसद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन
  2. 5-6आलू - ( मद्धयम आकार के)
  3. स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)नमक
  4. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  5. 2 चुटकी हींग
  6. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल कर, छील कर कद्दू कस कर लीजिये. बेसन को छान कर किसी बर्तन में निकाल लीजिये. 

  2. 2

    बेसन में कद्दूकस किये आलू, नमक, हींग, हल्दी पाउडर और गरम मसाला मिलाकर चिकना आटा गूथ कर तैयार कीजिये.  गुथे आटे को 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये, ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.

  3. 3

    कड़ाई में तेल डाककर गरम कीजिये, तेल जब गरम हो जाय (तेल ज्यादा गरम न हो, नहीं तो सेव जल्दी से जल जायेंगे) तब मशीन को दबा कर सेव गरम तेल में डालिये, जितने सेव कड़ाई में आ जाय उतने सेव डाल दीजिये. सेव थोड़े से सिक जाय तब कलछी से पलट दीजिये, सेव को हल्के ब्राउन होने तक तल लीजिये, तले सेव किसी प्लेट में नैपकिन पेपर बिछाकर, निकाल कर रख लीजिये, सारे आलू भुजिया सेव इसी प्रकार बनाकर तैयार कर लीजिये.

  4. 4

    सेव अच्छी तरह ठंडे होने पर एअर टाइट कन्टेनर में भर रख लीजिये और 1 महिने से ज्यादा दिनों तक जब भी आपका मन करे, आलू भूजिया सेव खाते रहिये.

  5. 5

    चाय के साथ खाने के लिए एक बेहतरीन स्नैक्स है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Channawar Santoshwar
पर

कमैंट्स

Similar Recipes