कचौरी विद कचालू चटनी

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

यह दिल्ली के साथ- साथ अन्य शहरो मे भी आसानी से मिल जाती और बड़े चाव से खायी जाती है।कही खट्टी-मीठी चटनी के साथ,कही दही या चाट मे।दिल्ली मे यह आलू की तीखी सब्जी के साथ मिलती है। #Rc #postno3

कचौरी विद कचालू चटनी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह दिल्ली के साथ- साथ अन्य शहरो मे भी आसानी से मिल जाती और बड़े चाव से खायी जाती है।कही खट्टी-मीठी चटनी के साथ,कही दही या चाट मे।दिल्ली मे यह आलू की तीखी सब्जी के साथ मिलती है। #Rc #postno3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 लोगो के लिये
  1. कचौरी के लिये
  2. 1 बाउल मैदा
  3. 2 टेबल स्पून तेल
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  6. कचौरी भरावन
  7. 1 कपबिना छिलके की भीगी दाल निथरी हुई
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पावडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पावडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पावडर
  12. 2लौंग
  13. 1 छोटा चम्मच अमचुर, सौंफ, गर्म मसाला, धनिया पावडर और अदरक लहसुन का पेस्ट
  14. 1 चम्मच हींग
  15. 2कटी हरि मिर्च
  16. 1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया
  17. आवश्यकतानुसारतेल
  18. स्वादानुसारनमक
  19. स्वादानुसारकचालू चटनी
  20. 2उबले छिले आलू
  21. 2 टमाटर का पेस्ट
  22. 1 टीस्पून अदरक, लहसुन का पेस्ट,धनिया पावडर और कसूरी मेथी
  23. 2कटी हरि मिर्च
  24. 1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया
  25. 4सूखी लाल मिर्च
  26. 1 टीस्पूनजीरा
  27. 8काली मिर्च
  28. 2लौंग
  29. 1इलायची
  30. स्वादानुसारखड़े मसाले
  31. 2 टेबल स्पून धनिया
  32. स्वादानुसार नमक
  33. आवश्यकतानुसारतेल
  34. 1तेज पत्ता
  35. तड़का के लिये
  36. 1 छोटी चम्मच घी
  37. 1/2 छोटी चम्मच काश्मिरी मिर्च
  38. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मैदा मे तेल नमक मिलाकर मोयन करे और पानी डाल नरम आटा गूथ कर ढ़ककर रख ले।

  2. 2

    एक पैन को गर्म करिये उसमे सारे खड़े मसाले मिलाये थोडे खडा़ मसाला छोड़कर बाकी भून ले प्लेट मे निकाल ले इसे दरदरा पीसे और 2 च. तेल डालिये उसमे बचे खडे़ मसाले, तेज पत्ता और टमाटर डाले चलाये,धनिया पावडर,2 च. पिसा दरदरा मसाला डाले,पेस्ट हरि मिर्च डालकर 2 मिनट भूने,पानी,नमक डालकर 5 मिनट मध्यम आंच पर पकाये फिर कसूरी मेथी और धनिया डाले एक उबाल दे गैस बंद करे।तड़का पैन मे घी डाले हींग डाल काश्मिरी मिर्च डालकर सब्जी मे मिला ले।

  3. 3

    एक पैन गर्म करे 2 च. तेल डाले जीरा डाले,30 से. बाद हींग और लौग डाले दाल डाल दे 10 मि. मध्यम आंच पर भूने पेस्ट डाले फिर नमक,सारे सूखे मसाले डाले दाल को गोल्डन भूने उसमे सौंफ,गर्म मसाला,अमचुर,हरि मिर्च और धनिया डाले ।ठंडा कर दरदरा पिसे।प्लेट मे निकाले।

  4. 4

    एक कढ़ाई मे तेल गर्म होने रखे आटा मिलाये लोई तेडे़ उसे गहरा करे एक चम्मच भरावन डाल अच्छे से सील कर कचौरी बना ले और मध्यम आंच पर हल्की गोल्डन होने तक दोनो तरफ से पका ले।प्ट मे निकाले।सारी कचौरी इसी तरह बना ले।

  5. 5

    गर्म कचौरी को कचालू चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes