पालक चटनी (Palak chutney recipe in hindi)

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#JMC #week3

आप ने बहुत सें चटनी बनाई होंगी मैं एक नयी चटनी लेके आये हूँ बनाने मे आसान स्वाद मे बेस्ट बहुत ही थोड़े चीज़ो सें जो अक्सर घर मे मिल जाती है चलो देखे / मीठी /खट्टी / तीखी चटनी

पालक चटनी (Palak chutney recipe in hindi)

#JMC #week3

आप ने बहुत सें चटनी बनाई होंगी मैं एक नयी चटनी लेके आये हूँ बनाने मे आसान स्वाद मे बेस्ट बहुत ही थोड़े चीज़ो सें जो अक्सर घर मे मिल जाती है चलो देखे / मीठी /खट्टी / तीखी चटनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपपालक साफ औऱ कटी हुई
  2. 2-3हरी मिर्च
  3. 1 चमचतेल
  4. 1 चमचजीरा
  5. 1 चमचउड़द दाल
  6. 1 चमचचना दाल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1"अदरक का टुकड़ा
  9. 1/4 कपनारियल कसा हुआ
  10. 1/2नींबूका रस या थोड़ी इमली बिना सीड्स के
  11. तड़का :-
  12. 1चमच तेल
  13. 1/2 चमचउड़द दाल
  14. 1/2 चमचचना दाल
  15. 1/2 चमचराइ के दाने
  16. 1सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे तेल गर्म कर नारियल औऱ इमली छोड़ कर सारे चीज़े 2 -2 सेकंड के लिए सारे मसाले सौते करे लास्ट मे पालक डाल कर थोड़ा नरम करे ज्यादा पकाना नहीं

  2. 2

    अब थोड़ा ठण्डा करके मिक्सी मे अब नारियल छोटी सें गोला इमली का या नींबूका रस या आमला मे बढ़ा एक चमच डाल सकते है.

  3. 3

    मैंने आमला घिस के डाला है उसका खटापन भी अच्छा है थोड़ा पानीडाल केतना चटनी बनाये

  4. 4

    अब पैन मे तेल गर्म कर राइ या सरसों के दाने चटकाये थोड़ी उड़द डाल औऱ चना दाल भी औऱ सुकि मिर्च गैस बंद कर के डाले तड़के को चटनी के ऊपर डाल कर परोसे औऱ आनंद ले

    ये किसी भी डाल चवाल रोटी के साथ बट स्वाद लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes