शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कप चावल
  2. 1 बड़ा चम्मच भूना दलिया
  3. 1 बडा चम्मच भूनी सूजी
  4. 1 कपचिनी
  5. 1-1/2 लीटरदूध
  6. 1 चुटकीकेसर
  7. 1/2 कपकटे मेवे (बादाम, पिस्ता, काजू किशमिश, चारोली)
  8. 1 छोटा चम्मचघी
  9. 1 चम्मचइलायची पावडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक भारी तले के पेन ने दूध उबालने रखिये

  2. 2

    चावल को धो कर थोडी देर पानी मे भीगने रख दे

  3. 3

    पेन मे घी गरम करके चावल का पानी निकाल कर फिर भूनिये

  4. 4

    जब दूध मे एक उबाल आ जाये तब चावल, दलिया डाले और उबलने दे, धीमी ऑच पर चावल पकने तक उबलने दे

  5. 5

    अब सूजी ओर केसर डाल दे ओर पकाये

  6. 6

    चीनी डाले और खीर गाढी होने तक पकाये
    फिर कटे सूखे मेवे और किशमिश मिलाये

  7. 7

    खीर अच्छी तरह गाढी होने पर ऑच से उतार ले और इलायची पावडर डाल कर ठंडी होने रख दे ।

  8. 8

    लिजीये संगम खीर तैयार है

  9. 9

    कटे मेवे उपर से डाले और ठंडी ठंडी खीर का आंनद लिजीये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

Similar Recipes