रवा का हलवा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबारीक रवा
  2. 1/2 कपचीनी (स्वादानुसार)
  3. 1/2 कपशुद्ध घी
  4. 4-5हरी इलायची
  5. 2 चम्मचकटे हुए काजू और बादाम
  6. 8-9किशमिश के दाने
  7. 4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में पानी और चीनी मिलाकर गैस पर रखें, और चाशनी बनाएं इसी में हरी इलायची के दाने भी डाल देंगे। जब चीनी गल जाए तो क्या इसको हम बंद कर देंगे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में घी को गर्म करें फिर उसमें रवा को डालकर 10 मिनट तक भूनें। जब इसमें से खुशबू आने लगे और रंगत बदलने लगे तो समझ लेना होगा कि रवा भून गया।

  3. 3

    अब इसमें चीनी की चाशनी डालें और जल्दी जल्दी मिलाएं नहीं तो गांठ पर जाएंगी। इसे हम तब तक पकाएंगे जब तक सूजी चाशनी सोख ले और एक हल्की सख्त होने लगे, अब हम इसमें किशमिश और कटे हुए काजू और बादाम को डालकर अच्छे से मिलाएंगे।

  4. 4

    हमारा रवा का हलवा तैयार है हम इसे गर्म या ठंडा जैसा मन चाहे परोस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
पर
Pune
l love ❤ Cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes