गाय का घी (Gaay ka ghee recipe in hindi)

Namrata Dwivedi
Namrata Dwivedi @cook_7790804
Jabalpur

Post-7
#56bhog
गोघृत (गाय का घी),
छप्पन भोग की लिस्ट में गाय का घी एक रेसिपी है जो भगवान को अर्पित की जाती है भगवान श्री कृष्ण ग्वाला थे और उन्हें गायों से बहुत अत्यधिक प्रेम था इस वजह से उनके द्वारा दिए गए दूध से बनी हुई हर तरह की रेसिपी उन्हें बहुत ही प्रिय थी और गाय का घी ,मक्खन ,दही ,दूध और खीर भगवान श्री कृष्ण की प्रिय भोजन भोजन में है इसी श्रंखला मैं आज मैं आपको प्योर #गोघृत (गाय का घी),
गाय का घी कैसे बनाते हैं वह बनाना बताऊंगी यह विधी टोटल ट्रेडिशनल मेथड से है आप इसे मिक्सर या इलेक्ट्रिक मथानी से भी कर सकते हैं

गाय का घी (Gaay ka ghee recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

Post-7
#56bhog
गोघृत (गाय का घी),
छप्पन भोग की लिस्ट में गाय का घी एक रेसिपी है जो भगवान को अर्पित की जाती है भगवान श्री कृष्ण ग्वाला थे और उन्हें गायों से बहुत अत्यधिक प्रेम था इस वजह से उनके द्वारा दिए गए दूध से बनी हुई हर तरह की रेसिपी उन्हें बहुत ही प्रिय थी और गाय का घी ,मक्खन ,दही ,दूध और खीर भगवान श्री कृष्ण की प्रिय भोजन भोजन में है इसी श्रंखला मैं आज मैं आपको प्योर #गोघृत (गाय का घी),
गाय का घी कैसे बनाते हैं वह बनाना बताऊंगी यह विधी टोटल ट्रेडिशनल मेथड से है आप इसे मिक्सर या इलेक्ट्रिक मथानी से भी कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घनटे
2 सर्विंग
  1. 1 लीटरगाय का दूध
  2. 2 बड़े चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

1घनटे
  1. 1

    दूध को उबाल कर ठंडा होने दें,

  2. 2

    उसके बाद उसको मलाई दही मिकस करके दही जमा दें।

  3. 3

    दही जमने के बाद उसमें बराबर मात्रा पानी मिलाएं फिर किसी मटकी या किसी बड़े बर्तन में लकड़ी से बनी हाथ की मथानी  से उसे मथते है, (आप यह काम मिक्सर या इलेक्ट्रिक मथानी से भी कर सकते हैं)

  4. 4

    सारा कमाल उसे मथने का है ज़्यादा मथ जाने पर घी नही निकलेगा, आसानी से मथने के बाद उसके ऊपर मक्खन आ जायेगा इस मक्खन को इकठ्ठा कर लें, एक दिन के बाद इस मक्खन को किसी कढ़ाई में डाल कर आंच पर गर्म करते हैं,

  5. 5

    जिससे पानी और मट्ठा जल जायेगा और खुश्बूदार असली देशी घी कढ़ाई में बचेगा।

  6. 6

    जब ये घी बनाया जाता है तो आसपास 50 मीटर तक इस घी की जबरदस्त सुगंध फ़ैल जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Namrata Dwivedi
Namrata Dwivedi @cook_7790804
पर
Jabalpur

कमैंट्स

Similar Recipes