स्ट्रीट फूड की चटनियां और जाल मूरी का मसाला

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#स्ट्रीटफूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  2. 100 ग्रामगुड़ (मीठीचटनी:)
  3. 250 ग्रामखजूर
  4. 50 ग्रामइमली
  5. 1 टी स्पूननमक
  6. भेल की तीखी चटनी :
  7. 1/2 कपपोदीना
  8. 1/2 कप हरा धनिया
  9. 10 छोटी तीखी हरी मिर्च
  10. 1/2 टी स्पून नमक
  11. 1/2 टी स्पून निम्बू का रस
  12. 4 टेबल स्पून नमकीन बूंदी
  13. 1/2 टी स्पून जीरा
  14. गोल्डन चटनी :
  15. 25 ग्रामदालिया
  16. 1/4 कप हरा धनिया
  17. 1/4 कप पोदीना
  18. 1/4 टी स्पून नमक
  19. 1 टी स्पून हल्दी
  20. 10छोटी तीखी हरी मिर्च
  21. 1/4टी स्पून निम्बू का सत
  22. भेल की लहसुन वाली लाल चटनी :
  23. 50 ग्रामसुखी लाल मिर्च
  24. 50 ग्राम लहसुन
  25. 4 टेबल स्पून नमकीन बूंदी
  26. 1 टी स्पून नमक
  27. चाट की तीखी चटनी :
  28. 1 1/4 कपपोदीना
  29. 1/2 कप हरा धनिया
  30. 4हरी मिर्च
  31. 1छोटा टुकड़ा अदरक
  32. 1 टेबल स्पून दालीया
  33. 1/2 टी स्पून नमक
  34. 1/4 टी स्पून जीरा
  35. 1/2 निम्बू
  36. 1/4 कप प्याज
  37. चाट की इमली की चटनी :
  38. 100 ग्रामइमली
  39. 300 ग्राम चीनी
  40. 2 टी स्पून सोंठ
  41. 1 टी स्पून भून के क्रश किया हुआ जीरा
  42. 1 टी स्पून नमक
  43. 1टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च
  44. 1 टी स्पून काला नमक
  45. 1/4 टी स्पून हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भेल की मीठी चटनी: ये सब कुकर में उबाल ले। ठंडा होने पे मिक्सर में पीस के छान ले। ये चटनी फ्रिजर में 6 महीने तक अच्छी रहती है, इसे छोटे हिस्सो में रखें, जिस से कि एक बार में जरूरत के मुताबिक चटनी निकाल ले।

  2. 2

    भेल की तीखी चटनी:1/2 कप पुदीना,1/4 कप हरा धनिया,तीखी हरी मिर्ची-10, 1/2टी स्पून नमक, 1/2टी स्पून नींबू का रस, 4 टेबल स्पून नमकीन बूंदी, 1/2 टी स्पून जीरा, 1 टेबल स्पून पानी, ये सब मिक्स करके पीस लो।ये चटनी भी 6 महीना रहती है।

  3. 3

    गोल्डन चटनी:25ग्राम डालीया(भून हुआ स्प्लिट चना),1/4कप हरा धनिया, 1/4कप पुदीना,1/4 टी स्पून नमक, 1टी स्पून हल्दी, 10 हरी मिर्ची, 1/4 टी स्पून नींबू का सत।सब मिलाके सूखा पीस ले।ये चटनी फ्रिजर में 6 महीना रहती है।

  4. 4

    लाल लसुन वाली चटनी: 50 ग्राम सुखी लाल मिर्ची भिगोकर, 50 ग्राम लहसुन, 4 टेबल स्पून नमकीन बूंदी,1 टी स्पून नमक। सब मिलाके पीस ले।फ्रिजर में स्टोर करके रखें।

  5. 5

    पानी पूरी के पानी की चटनी:1/2 कप पुदीना,1/4 कप हरा धनिया, 2 हरी मिर्ची, 1/2 टी स्पून भुना जीरा पाउडर, 1 टी स्पून नमक, 1 टी स्पून काला नमक,1/8 टी स्पून नींबू का सत। सब मिलाके बर्फ डालके पीस ले।बर्फ डालने से चटनी काली नहीं पड़ेगी। 1/2लीटर पानी बनेगा।

  6. 6

    मूरी मसाला: 50 ग्राम जीरा, 5 हरी इलायची, 5 बड़ी इलायची, 5 टुकड़े दालचीनी, 5 तेज पत्ता, 1/2 टी स्पून लॉन्ग, 1/2 टी स्पून काली मिर्च, 2 चक्री फूल।कड़ाई में थोड़ा गरम करके पीस ले। 20ग्राम नमक और 20ग्राम काला नमक मिलाकर एर टाईट डब्बे में रख दे।

  7. 7

    चाट की तीखी चटनी: 1 1/4 कप पुदीना, 1/2 कप हरा धनिया, 4 हरी मिर्ची, 1 छोटा टुकड़ा अदरक, 1टेबल स्पून डालिया, 1/2 टी स्पून नमक, 1/2 टी स्पून काला नमक, 1/4 टी स्पून जीरा, 1/2 नींबू, 1/4कप प्याज बर्फ के टुकड़े डालके पीस ले ।ये चटनी पपड़ी चाट, दही वड़ा, छोले टिक्की, रगड़ा पेटिस, पकोड़ी चाट,आलू चाट, दही कचोरी सबके साथ अच्छी लगती है।

  8. 8

    चाट के लिए इमली कि चटनी:100 ग्राम इमली 250 मी.ली. पानी डालके उबाल के मिक्सी में पीस के छान लो।300 ग्राम चीनी और 2टी स्पून सोंठ डालके उबलने रखें।2 टेबल स्पून पानी में 1 टी स्पून भुना जीरा पाउडर, 1 टी स्पून नमक, 1 टी स्पून लाल मिर्ची पाउडर, 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर, 1/2 टी स्पून काला नमक,1/4 टी स्पून हींग मिक्स करके उबलती हुई चटनी में डाले।गाढ़ी होने पर गैस बंद करदे।ठंडी होने के बाद फ्रिजर में स्टोर करके रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes