जिमीकंद मटर सब्जी (Jimikand matar sabzi recipe in hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

जिमीकंद मटर सब्जी (Jimikand matar sabzi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 मेंबर
  1. 250 ग्रामजिमीकंद
  2. 1 कटोरी ताजे हरे मटर दाने
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1-1/2 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 छोटी कटोरी हरी धनीया पत्ती कटी हुई
  7. 1 चम्मच नींबू का रस
  8. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 2लौंग
  11. 2हरी छोटी इलायची
  12. 2-3टुकड़े तेजपत्ता
  13. 1-2 इंचकलमी का टुकड़ा
  14. 1/4 टीस्पून जीरा
  15. 1/4 छोटी चम्मच साबुत सूखा धनीया
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 3-4 बड़ी चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    जिमीकंद को अच्छी तरह धोकर उसे कुकर में थोड़ा पानी डालकर मीडियम आंच पर 2-3 सीटी करे और कुकर ठंडा होने पर जिमीकंद बाहर निकाले

  2. 2

    ठंडा होने पर उसे छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले

  3. 3

    कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें उसमे जीरा, साबुत सूखा धनीया, तेजपत्ता, लौंग, इलायची, कलमी का टुकड़ा सभी साथ मे डाले और तड़काये

  4. 4

    उसमे जिमीकंद के कटे हुये टुकड़े डाले और 2 मिनट चम्मच से चलाते हुये भुने(सेके) अब उसमे हरी मिर्च कटी हुयी और हरा धनिया पत्ती डाले आधी कटी हुई नमक डालें थोड़ा सा मिलाये

  5. 5

    और 5-7 मिनट तक धीमी गैस पर सेके बीच बीच मे चलाते रहे चम्मच से जब अच्छी तरह सीक(भून) जाए तो ठंडा करके मिक्सी में बारीक पीस ले एकदम

  6. 6

    प्याज को लंबे और बड़े से टुकड़ो में काट ले एक नॉनस्टिक पैन या कड़ाही में तेल गर्म करें उसमे लहसुन अदरक का पेस्ट पेस्ट डाले एक मिनट soute करे प्याज और मटर डाले मिलाये

  7. 7

    मीडियम आंच 1 मिनट के लिए थोड़ा ढक दे ताकि मटर दाने फुट कर बाहर न आये 1 मिनट बाद ढक्कन हटाये और फूल flame पर चम्मच से चलाते हुए हल्का गुलाबी करे

  8. 8

    लालमिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर डालें मिलाये 1-2 मिनट धीमी आंच करके सेके और 1 छोटा कप पानी डालें और उबाल आने के बाद धीमी करके जिमीकंद डाले

  9. 9

    नमक डालें औऱ मिलाये 2-3 मिनट पकाये पानी सूखे तक नींबू का रस और हरी धनीया पत्ती डाले मिलाये

  10. 10

    1 मिनट soute करे गैस बंद करे और सर्विंग बाउल में निकाल कर रोटी चावल के साथ सर्व करें winter स्पेशल जिमीकंद ग्रीनमटर vaggi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes