शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममशरुम
  2. 1 कटोरी हरी मटर के दाने
  3. 150 ग्रामहरी मेथी बारीक कटी
  4. 4-5टमाटर
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मच घी
  8. साबूत मसाले जैसे
  9. 1 चम्मच जीरा
  10. 10-12काली मिर्च के दाने
  11. 1 टुकडा दालचीनी
  12. 3-4हरी ईलायची
  13. 6-7लौंग
  14. 1 कपदूध
  15. 1 चुटकी हींग
  16. 1 टेबल स्पून कसूरी मेथी
  17. 1 टुकडा अदरक
  18. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 बड़ा चम्मच धनिया सौफ पाउडर
  21. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेथी औऱ मशरुम को अच्छे से धोकर काट ले।

  2. 2

    टमाटर, हरी मिर्च व अदरक को मिक्सर मे डाल कर पेस्ट बना ले।

  3. 3

    काली मिर्च,हरी ईलायची, लौग व दालचीनी को दरदरा पीस ले।

  4. 4

    अब गैस पर कूकर गरम करें उसमें घी गरम करें सभी दरदरे किए मसाले डाले व नमक को छोड़ कर औऱ सब मसाले भी डाल कर धीमी आंच पर 10सेकेंड भूने।

  5. 5

    अब कसूरी मेथी डाल कर भूने।

  6. 6

    अब टमाटर का पेस्ट एड करें औऱ घी अलग होने तक भूने।

  7. 7

    मटर एड करें औऱ भूने।

  8. 8

    अब मलाई औऱ दूध एड करें।

  9. 9

    मशरुम एड करें औऱ कूकर का ढक्कन बन्द करके एक विशल लगवाए।

  10. 10

    अब कूकर खूलने पर कटी हरी मेथी एड करें औऱ धीमी आंच पर4-5मिनट पका ले।

  11. 11

    अब मशरुम मेथी मलाई तैयार है नमक व गरम मसाला एड करें व.अपनी पसंद के अनुसार रोटी या पराठे के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes