पावभाजी (PavBhaji recipe in hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#56bhog
#पोस्ट23
Dish name

शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 मेंबर
  1. 250 ग्रामफूलगोभी कटी हुई
  2. 2उबले आलू
  3. 1शिमला मिर्च छोटे टुकड़ो में कटी हुई
  4. 1गाजर छोटे टुकड़ो में कटी हुई
  5. 1/2 छोटाबीट रूट छोटे टुकड़ो में कटा हुवा
  6. 1छोटी कटोरी फ़्रेश हरे मटर दाने
  7. 2-3हरे प्याज बारीक कटे हुए
  8. 1बड़ा टमाटर छोटे टुकड़ो में कटे हुए
  9. 2टमाटर हल्के से उबले हुए
  10. 1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  11. 1सफेद प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 2 चम्मच हरा धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  13. 2नीबू पावभाजी के साथ सर्व करने के लिये
  14. 1मक्खन का छोटा पैकेट
  15. 2 चम्मच एवेरेस्ट पावभाजी मसाला
  16. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मच धनीया पाउडर
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 2 बड़े चम्मच तेल
  20. नमक स्वादनुसार
  21. 1बड़ा पावभाजी पाव पैकेट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फूलगोभी गाजर और बीटरूट को धोकर एक कुकर में हल्का सा नमक औऱ पानी (पानी ज्यादा नही डाले) डालकर मीडियम आंच पर 2 सीटी करे कूकर की और गैस बंद कर दे

  2. 2

    सब्जिया उबलने के बाद उन्हें एक बाउल में छलनी रखकर उनका पानी निकाल ले पानी को फेकना नही क्योंकि पानी मे सब्जियो का स्वाद और बीटरूट का लाल कलर दोनों ही भाजी में अलग ही टेस्ट और कलर देते हैं

  3. 3

    सब्जियो को पावभाजी मेशर से मेश कर ले उबले आलू को भी मेश करे अलग से

  4. 4

    एक कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें तेल गर्म होने पर पहले लहसुन अदरक का पेस्ट डालें मीडियम गैस पर हल्का सा गुलाबी करे उसमे प्याज डाले soute करे थोड़ा ब्राउन होने दे

  5. 5

    मेश किए हुये आलू डाले और मीडियम गैस पर चम्मच से चलाते हुये 2-3 मिनट भुने उबले हुये टमाटर के अंदर के बीज निकाल कर उसको मिक्सी में पेस्ट तैयार करे और कड़ाही में मिलाये औऱ धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाये

  6. 6

    अब मेश की हुई सब्जिया मिलाये औऱ उसमे नमक और 1 tsp पावभाजी मसाला डाले मिलाये और गाढ़ी होने तक पकने दे

  7. 7

    दूसरी कड़ाही में तेल रखे गर्म करने रखे तेल गर्म होने पर उसमे शिमला मिर्च कटी हुई और हरे मटर डाले 2 मिनट तक पकने दे अब हरा प्याज डाले soute करे 1-2 मिनट बारीक कटा टमाटर डाले साथ मे

  8. 8

    हल्दी,लाल मिर्च पाउडर, धनीया पाउडर डालें मिलाये हल्का सा नमक डालें मिलाये औऱ धीमी गेस पर ही एक प्लेट से ढक दे टमाटर गलने तक बीच बीच मे चम्मच से चलाते रहे

  9. 9

    टमाटर गल जाए तो जो सब्जियो का पानी निकाला था बाउल में वो मिलाये आप जैसी पावभाजी भाजी खाते होंगे thick या पतली उस हिसाब से पानी मिलाये और उबाल आने दे

  10. 10

    पानी मे उबाल आने के बाद जो सब्जिया पक रही है दूसरी कड़ाही में उसमे मिलाये और एक सा मिलाये और भाजी को 5 मिनट धीमी गैस पर पकने दे बचा हुआ पावभाजी मसाला और थोड़ा बटर डाले उपर से मिलाये 1 मिनट के लिये ढक दे

  11. 11

    अब हमारी भाजी पूरी तरह तैयार है भाजी के साथ खाने के लिए एक नॉनस्टिक तवा गर्म करें उस पर हल्का सा बटर लगाकर पाव सेके जब पाव सिक जाए तो एक प्लेट में निकाले उपर से और आपके हिसाब से बटर लगाए

  12. 12

    भाजी को एक सर्विंग प्लेट में ले धनीया पत्ती,हरा प्याज, हल्का सा बटर से गार्निश करे औरकटे प्याज टमाटर,नींबू और पावभाजी पाव के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes