शाही ठंडाई (Shahi thandai recipe in hindi)

Anjna Sharma
Anjna Sharma @cook_9487133
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग्स
  1. 1 किलोग्रामदूध
  2. 50 ग्रामठंडाई
  3. 10 पीसेजकाजू
  4. 10 पीसेजबादाम
  5. 2 बड़ी चम्मचचीनी
  6. 2 बड़ी चम्मचमलाई ताज़ी फ्रेश मलाई
  7. 2 छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  8. 4 पीसआइस क्यूब्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को बॉईल करें और गाढ़ा करें. और ठंडा करें

  2. 2

    उसके बाद फ्रिज में रखें और अच्छे से ठंडा होने देवे

  3. 3

    बादाम इलाइची काजू को पीस ले. और चीनी ऐड करके.मलाई डालकर मिक्सचर करें.

  4. 4

    और मिक्सी में अच्छे से घुमा कर मिक्स कर लेवे. और ठंडाई को मिलाये.

  5. 5

    और लास्ट में ड्राई फ्रूट से डालकर.मिक्स कर लेवे.

  6. 6

    और कांच के गिलास में.डालकर सर्व करें.

  7. 7

    ये हेल्थ और टेस्टी. ठंडाई.है इसको खासकर होली में बनाया जाता है.

  8. 8

    इसने सभी प्रोटीन ईरान. और हेल्थी. मिनरल पाए जाते है.

  9. 9

    इसको ठंडा करके रखने के लिए ब्लैक मटकी में रख के सर्व कर सकते है

  10. 10

    और धान से डेकोरेट कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjna Sharma
Anjna Sharma @cook_9487133
पर

कमैंट्स

Similar Recipes