ठंडाई प्रेमिक्स और ठंडाई (thandai premix aur thandai recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

ठंडाई प्रेमिक्स और ठंडाई (thandai premix aur thandai recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
एक बड़ा बाउल
  1. 1 कपबादाम
  2. 1/2 कपकाजू
  3. 1/2 कपपिश्ता
  4. 2 बड़े चम्मचखसखस
  5. 2 चम्मचसौंफ
  6. 2 चम्मचखरबूजे के बीज मगज
  7. 4छोटी इलायची
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1 (1/4 चम्मच)दालचीनी का पाउडर
  10. 1बड़ी चुटकी जायफल का पाउडर
  11. 4,5छोटे-छोटे टुकड़े सूखी अदरक
  12. 1 चम्मचसूखे गुलाब की पंखुड़ियां
  13. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा केसर
  14. 6बड़े टुकड़े मिश्री लगभग डेढ़ सौ ग्राम
  15. ठंडाई बनाने के लिए
  16. 1गिलास दूध दो चम्मच ठंडाई पाउडर
  17. आवश्यकतानुसार आइस क्यूब्स कटा हुआ पिस्ता
  18. आवश्यकतानुसार सूखे गुलाब की पंखुड़ी सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को इकट्ठा कर ले गैस पर एक पेन गर्म कर ले जब अच्छे से गर्म हो जाए तब गैस ऑफ कर दे मिश्री को छोड़कर सारी सामग्री को पैन में डालकर अच्छे से 5 मिनट तक चला ले इसे हमें रोस्ट नहीं करना है सिर्फ इस का मॉइश्चर खत्म करने के लिए हल्का सा गर्म करना है

  2. 2

    थोड़ा ठंडा करके सारी सामग्री तथा मिश्री को मिक्सर में डालकर एक फाइन पाउडर बना लें इसे साफ सूखे कंटेनर में भर कर फ्रिज में रखे
    मिश्री या शक्कर की मात्रा आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं

  3. 3

    तैयार हो गया ठंडाई का पिरीमिक्स पाउडर इसे आप जब चाहे तब ठंडाई बनाकर पी सकते हैं और बाकी भी रेसिपीज खीर फिरनी कुल्फी इत्यादि में यूज कर सकते हैं

  4. 4

    मिक्सर जार में एक गिलास ठंडा दूध डालें ज्यादा ठंडा चाहिए तो आइस क्यूब भी डाल सकते हैं दो चम्मच ठंडाई का पाउडर डालें अच्छे से मिक्सी को चला लें ज्यादा मीठा पसंद करते हो तो थोड़ी सी मिश्री या शक्कर और डाल सकते हैं

  5. 5

    तैयार है ठंडी ठंडी होली स्पेशल ठंडाई इसे आप कटे हुए पिश्ते की कतरन और सूखी गुलाब की पंखुड़ियां तथा थोड़ा सा ठंडाई का पाउडर ऊपर से डालकर मेहमानों को सर्व करें और खुद भी आनंद ले

  6. 6

    हैप्पी होली होली की सभी को अग्रिम शुभकामनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes