ठंडाई आईक्रीम (thandai ice cream recipe in Hindi)

hiral panchal
hiral panchal @cook_28997947
Gujarat
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7 से 8 धंटे
4 लोग
  1. ठंडाई मसाला
  2. 50 ग्रामबादाम
  3. 25 ग्रामकाजू
  4. 15 ग्राम पिस्ता
  5. 15 ग्राममगाज
  6. 3 चम्मचखसखस
  7. 3 चम्मचकाली मिर्च
  8. 3 चम्मचरोज़ पेटल
  9. 10 छोटी इलायची
  10. 4 चम्मचइलाइची
  11. 1/2 चम्मचकेसर
  12. 50 ग्रामशक्कर
  13. आईक्रिम बनाने के लिए-
  14. 1 लीटरदूध
  15. 1पेकट फ्रेश क्रीम
  16. 5 चम्मचचीनी
  17. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  18. 6-7चम्मचठंडाई मसाला
  19. 2पेकट मिलक पाउडर
  20. आवश्यकतानुसारगानिश के लिए
  21. आवश्यकतानुसारठंडाई मसाला, बादाम, गुलाब

कुकिंग निर्देश

7 से 8 धंटे
  1. 1

    ठंडाई मसाला की सारी सामग्री लेकर मिक्सर जारी में पीस लिजीए अब उसमें वरीयाली भी डालें खडी़ साकर भी डालें और अच्छे से पीस ले

  2. 2
  3. 3

    अब ऐक बरतन में दूध उबाल ने के लिए रख दे अब उसमें चीनी डालें ठंडाई मसाला डालें और अच्छे से उसने दे थोड़ी देर तक रहने दे अब उसमें कॉर्न फोलर, ओर मिल्क पाउडर डालें और अच्छे से मीला ले

  4. 4

    अब फ्रेश क्रीम को फेट लिजीए अब उसे ठंडा हो जाए तब उसमें क्रीम मिलाकर अच्छे से मीला ले

  5. 5

    अब उसे मोल्ड में डालें और सेट होने के लिए फ्रीज में 3 धंटे तक रहने दे अब उसे निकाल कर फीर से पीस ले अब फिर से उसे 6 से 7 धंटे तक फ्रीजर में सेट होने के लिए रख दे

  6. 6

    अच्छे से सेट हो जाए तब उसे सरविग बाउल में निकाल कर ठंडाई मसाला, बादाम, गुलाब से गानिश किजिए ओर सवॅ किजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
hiral panchal
hiral panchal @cook_28997947
पर
Gujarat
मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes