चीज़ पास्ता टिक्की (Cheese pasta tikki recipe in hindi)

Seema Gandhi
Seema Gandhi @cook_9371944

यह मेरी बनाई रेसिपी हे . मुझे उम्मीद हे आप सबको जरूर पसंद आएगी. यह हे एक यूनिक और आसान नाश्ता

चीज़ पास्ता टिक्की (Cheese pasta tikki recipe in hindi)

यह मेरी बनाई रेसिपी हे . मुझे उम्मीद हे आप सबको जरूर पसंद आएगी. यह हे एक यूनिक और आसान नाश्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
2 सर्विंग्स
  1. 8ब्रेड को गोलाई में काटे
  2. 1 कटोराउबले पास्ता
  3. 1शिमला मिर्च बारीक़ कटी
  4. 1प्याज़ बारीक़ कटी
  5. 1गाजर कीसे हुए
  6. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी
  7. 2 छोटा चम्मचपास्ता मसाला
  8. 2 छोटा चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  10. 4चीज़ क्यूब्स कीसे हुए
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को गोलाई में कट करें.

  2. 2

    अब पास्ता तेयार करेंगे.

  3. 3

    एक पैन गर्म करें उसमे तेल डालें

  4. 4

    तेल गर्म होने पर इसमें अदरक,लहसुन पेस्ट और प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक तले

  5. 5

    अब इसमें एक एक करके सब्जिया डालेंगे

  6. 6

    2 मिनिट तक भुनगे

  7. 7

    अब टमाटर सॉस,पास्ता मसाला और नमक स्वादानुसार डालें अब इसमें उबले पास्ता डालेंगे

  8. 8

    अच्छे से मिक्स करके उतार लेंगे. पास्ता तेयार हे.

  9. 9

    चीज़ को भी किस ले.

  10. 10

    अब एक गोल ब्रेड ले उसमे थोड़ा से पानी से ब्रशिंग करके पास्ता मिक्सर और ऊपर से चीज़ डाले और दूसरी ब्रेड से ढके दूसरी ब्रेड को भी पानी से ब्रशिंग करें हाथों की मदद से इसे धीरे से प्रेस करें जिससे की वो आपस में चिपक जाये.

  11. 11

    सारे ब्रेड को ऐसे ही तेयार कर ले.

  12. 12

    अब एक नॉनस्टिक पैन में तेल डालकर धीमी आंच पर तल ले और गरमा गरम चटनी और सॉस के साथपरोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Gandhi
Seema Gandhi @cook_9371944
पर

कमैंट्स

Similar Recipes