पनीर बटर मसाला (Paneer Butter Masala recipe in hindi)

Renu Verma
Renu Verma @cook_11819137
Kanpur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामम पनीर
  2. 2 मध्यम-प्याज़ (बारीक कटा)
  3. 1.1 अदरक (बारीक कटा)
  4. 4 लहसुन कलिया
  5. 3 टोमेटो(बॉईल)
  6. 8 काजू(भिगोया)
  7. 2 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  8. 1/2कप मिल्क(फुल क्रीम)
  9. 2छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  10. 1/2छोटा चम्मच गरम मसाला
  11. 1बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1 तेज पत्ता
  13. 1छोटा चम्मच फ्रेश क्रीम
  14. 2बड़ा चम्मच बटर
  15. 2बड़ा चम्मच तेल
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट अलग बना ले और काजू का पेस्ट अलग और टोमेटो की प्यूरी भी अलग बना ले और ले

  2. 2

    पैन गर्मकर उसमे आयल और बटर डाले अब प्याज़ का पेस्ट डाल कर थे पत्ता डाले और मध्यम फ्लेम में में 5 मिनिट पकाये जब प्याज़ का पेस्ट ब्राउन हो जाये

  3. 3

    अब उसमे डालें हरी मिर्च लाल मिर्च पाउडर 30 सेकण्ड्स पकाये और उसमे काजू का पेस्ट डाल कर 2 मिनिट पकाये अब उसमे टोमेटो प्यूरी डालें और 4 मिनिट तक पकाये और जब तक पकाये जब पेस्ट

  4. 4

    जब पेस्ट से आयल अलग हो जाये तब उसमे धनिया पाउडर गरम मसाला मिक्स करें और डालें 1/2-कप दूध 1/2-कप पानी और नमक मिक्स करें और 5 मिनिट पकाये

  5. 5

    अब उसमे पनीर क्यूब्स और कसूरी मेथी डाल कर 2 मिनिट पकाये

  6. 6

    अब क्रीम डाल कर फ्लेम ऑफ कर दे पनीर बटर मसाला तैयार है👍

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Verma
Renu Verma @cook_11819137
पर
Kanpur

कमैंट्स

Similar Recipes