ड्राई फ़्रूट बेसन बर्फ़ी (Dry fruit Besan Barfi recipe in Hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#Ingredientbesan
#सामग्रीबेसन
#Day 4

ड्राई फ़्रूट बेसन बर्फ़ी (Dry fruit Besan Barfi recipe in Hindi)

1 कमेंट

#Ingredientbesan
#सामग्रीबेसन
#Day 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपबेसन
  2. 3 कपया स्वादानुसार चीनी बूरा
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1.1/2 कप देसी घी
  5. 1/2 कप बारीक कटे बादाम, पिस्ता और काजू
  6. 1 कपबादाम,काजू पाऊडर बनाने के लिए
  7. 1बड़ा चम्मच ख़रबूज़े की गिरी
  8. सजावट के लिए
  9. 1बड़ा चम्मच मेवे के कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    धीमी आंच में एक भारी तले वाली कड़ाई रखें और इसमें घी डाले।जब घी पिघल जाए तो बेसन डालकर धीमी आँच पर तब तक भूने जब तक बेसन सुनहरा न हो जाए।

  2. 2

    एक कप बादाम,काजू को भूनकर उनको ग्राउंड कर लें।

  3. 3

    जब घी और बेसन से अच्छी सी खुशबू आने लगे तो समझ लीजिए कि बेसन भुन चुका है।
    अब इसमें इलायची पाउडर मिला दें।

  4. 4

    ख़रबूज़े की गिरी डालकर भूने।फिर बादाम,काजू का पाऊडर डालकर थोड़ा भूने।

  5. 5

    इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बारीक कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता भी डाल लें।
    जब मेवे अच्छी तरह मिक्स हो जाएं तब इसमें चीनी बूरा डालकर अच्छी तरह कड़छी से मिला लें।

  6. 6

    अब एक गहरे तले वाले पैन या थाली में थोड़ा सा देसी घी लगाकर चिकना कर लें फिर इसमें बर्फी का मिश्रण डालकर फैला लें।ऊपर से कटे मेवे डालें।

  7. 7

    इस मिश्रण को 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं ताकि चीनी इसमें पिघल जाए।
    अब बर्फी का मिश्रण तैयार है।

  8. 8

    जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें से मनचाहे आकार की बर्फी काट लें।

  9. 9

    तैयार बर्फी को मेवे से गार्निश कर सर्व करें या फिर डिब्बे में बंद कर रख लें।जब मन चाहे आंनद से खाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

Similar Recipes