ड्राई फ्रूट की गुजिया (dry fruits ki gujiya recipe in Hindi)

Priya Jain
Priya Jain @priya1990

#GA4
#Week9
#DRYFRUITS

त्यौहारो का मौसम है तो ऐसे मे अनेको मिठाईयाँ याद आती है। परंतु बहुत सी मिठाइयों मे खोया डलता है जो ज्यादा दिन तक नही चलती। ऐसे मे मैंने एक मिठाई बनाई जिसमे खोया की भी जरूरत नही पड़ती। तो चलिए हम बनाते है बिना खोये की ड्राई फ्रूट की गुझिया।

ड्राई फ्रूट की गुजिया (dry fruits ki gujiya recipe in Hindi)

#GA4
#Week9
#DRYFRUITS

त्यौहारो का मौसम है तो ऐसे मे अनेको मिठाईयाँ याद आती है। परंतु बहुत सी मिठाइयों मे खोया डलता है जो ज्यादा दिन तक नही चलती। ऐसे मे मैंने एक मिठाई बनाई जिसमे खोया की भी जरूरत नही पड़ती। तो चलिए हम बनाते है बिना खोये की ड्राई फ्रूट की गुझिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 150 ग्राम- मैदा
  2. 50ग्राम- काजू (बारीक कटे हुए)
  3. 50 ग्राम- बादाम (बारीक कटे हुए)
  4. 150 ग्राम- नारियल की गिरी
  5. 2-3 छोटा चम्मच- इलायची पाउडर
  6. 3-4 छोटे चम्मच - घी
  7. 100 ग्राम- शक्कर का बूरा
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए - तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदे में 1 छोटा चम्मच घी डालकर पानी से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लेंगे।और 20- 25 मिनट के लिए सूती गीले कपड़े से आटे को ढककर रख देंगे।

  2. 2

    अब एक प्लेट मे कटे हुए काजू, बादाम, नारियल गिरी, इलायची पाउडर और 2-3 छोटा चम्मच घी डालकर गुझिया मे भरावन के लिए मिश्रण तैयार कर लेंगे!

  3. 3

    मैदे की छोटी-छोटी लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेल लेंगे!

  4. 4

    अब गुझिया बनाने के साँचे मे डालकर इसके बीच में तैयार की हुई फीलिंग भरकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर देंगे। अब इन्हे धीरे से साँचे से बाहर निकाल लेंगे।

  5. 5

    इसी प्रकार हम सारी गुझिया तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और गुझिया को गोल्डन ब्राउन होने तक तलेंगे।

  7. 7

    जब गुजिया पूरी तरह ठंडी हो जाए तो आप इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Jain
Priya Jain @priya1990
पर

Similar Recipes