कच्चे केले के दाबेली बड़े (Kache kele ke dabeli bade recipe in hindi)

Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
Mandsaur (M.P)

#अनोखेइंग्रीडिएंट
#कच्चाकेला
इस रेसिपी में कच्चे केले से दाबेली का भरावन तैयार किया हैं, फिर इसे पाव के बीच मे रख कर पैक करके के घोल में लपेटकर डीप फ़्राय किया है।

कच्चे केले के दाबेली बड़े (Kache kele ke dabeli bade recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#अनोखेइंग्रीडिएंट
#कच्चाकेला
इस रेसिपी में कच्चे केले से दाबेली का भरावन तैयार किया हैं, फिर इसे पाव के बीच मे रख कर पैक करके के घोल में लपेटकर डीप फ़्राय किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6पाव
  2. 4कच्चे केले
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 3 चम्मचदाबेली मसाला
  5. 3 चम्मचइमली की चटनी
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  9. बेसन के घोल के लिए
  10. 1 कपबेसन
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चुटकीमीठा सोडा
  13. 1 चम्मच नमक
  14. आवश्यकता के अनुसार तलने के लिए तेल
  15. 1/4 कपमूंगफली दाने
  16. दाबेली मसाला बनाने के लिए:
  17. 10-12लौंग
  18. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  19. 4 चम्मचखड़ा धनिया
  20. 4 चम्मचतिल
  21. 3 चम्मचसोंफ
  22. 10-12खड़ी लाल मिर्च
  23. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  24. लहसुन की चटनी बनाने के लिए:
  25. 8-10कली लहसुन
  26. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2लिम्बु का रस
  28. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्चे केले को कुकर में 2 सिटी बजने तक पकाये। फिर छिलके निकालकर मेश कर ले।

  2. 2

    दाबेली मसाला बनाने के लिए मिर्ची को छोड़कर सारी सामग्री को कढाई में सिम आँच पर 2 मिनिट सेक लो। अब ठंडा होने पर मिर्ची को मिक्स करके मिक्सर में पीसकर पावडर बना लो।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम करके दाबेली मसाला(1/4 कप पानी मे गलाकर) डाले। अब मेश किये हुए कच्चे केले डाले। नमक, चीनी, इमली की चटनी ओर हरा धनिया डालकर मिक्स करके 2 मिनिट पकाये फिर गेस बन्द कर लो।

  4. 4

    लहसुन की चटनी बनाने के लिए सारी सामग्री मिक्स करके जरूरत के हिसाब से पानी डालकर मिक्सर में पीस लो। मूंगफली के दाने को गर्म तेल में तले फिर उस पर स्वादानुसार दाबेली मसाला और नमक डालकर मिक्स करें।

  5. 5

    पाव को बीच से काटकर दोनो तरफ लहसुन की चटनी डाले, अब कच्चे केले का मसाला रखे, इसके ऊपर मूंगफली दाने रखे।अब पाव को बंद कर दे।

  6. 6

    बेसन के घोल के लिए सारी सामग्री मिक्स करके पानी डालकर घोल तैयार करे। इस घोल में 2 चम्मच गर्म तेल डालें ओर मिक्स कर लो।

  7. 7

    तैयार किये गए पाव को बेसन के घोल में लपेटकर गर्म तेल में डीप फ्राई करें। दोनो तरफ से गोल्डन होने के बाद निकाल दो।

  8. 8

    गर्म गर्म दाबेली पावबड़ा को बीच मे से कट करके टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
पर
Mandsaur (M.P)
cooking is my passion...
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes