मसाला खस्ता संग चटपटे मसाला आलू (Masala khasta sang masala aloo recipe in Hindi)

Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
Gorakhpur,U.P

मसाला खस्ता संग चटपटे मसाला आलू (Masala khasta sang masala aloo recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
6 सर्विंग
  1. खस्ता के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1 चुटकीबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 टीस्पूनअजवाइन
  5. 1/2 कपतेल (मोयन के लिए)
  6. 1/2 कपदही
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्टाफिंग के लिए
  9. 1 कपउडद दाल (बिना छिलके की)
  10. 1 टेबल स्पूनबेसन
  11. 1 टीस्पूनअदरक कसा हुआ
  12. 1/4 टीस्पूनहींग
  13. 1 टीस्पूनबनारसी राई
  14. 1 टीस्पूनमोटा सौंफ
  15. 1 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  16. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  18. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  19. 10करी पत्ते
  20. 1 टीस्पूनचीनी
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1 टेबल स्पूनतेल
  23. मसाला आलू के लिए
  24. 4उबले आलू
  25. 2हरी मिर्च
  26. 1 टीस्पूनअदरक घिसा हुआ
  27. 1 टीस्पूनजीरा
  28. 1/4 टीस्पूनहींग
  29. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  30. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  31. 1 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  32. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  33. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  34. स्वादानुसारनमक
  35. 1 टेबल स्पूनतेल
  36. 1/2 कपहरी धनिया पत्ती (बारीक कटी)
  37. 6 कपतेल (खस्ता तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    खस्ते के लिए आटे में सभी सामग्री मिला के आटा गूंथ लें। आटा न तो बहुत नरम होना चाहिए न ही बहुत सख्त।

  2. 2

    स्टाफिंग के लिए उड़द दाल को 2 घंटे के लिये भिगो दें।

  3. 3

    दाल फूल जाने पर दाल को दरदरा पीस ले।

  4. 4

    पैन में गरम तेल में राई,सौंफ और हींग डाल कर चटकाए।

  5. 5

    राई चटकने पर करी पत्ते और अदरक को डाले और एक मिनट भून लें।

  6. 6

    फिर बेसन डाल कर धीमी आंच पर खुशबू आने तक भून लें।

  7. 7

    बेसन भून जाने पर पिसी हुई उड़द दाल,नमक और सभी सूखे मसाले डाल कर पानी सूखने तक भून लें।

  8. 8

    तैयार स्टाफिंग में चीनी डालकर मिलाये और गैस बंद कर के 5 मिनट के लिए ढक दे।

  9. 9

    मसाला आलू के लिए आलू को बड़े टुकड़ो में काट ले।

  10. 10

    कड़ाही में गरम तेल में हींग और जीरा डालें।

  11. 11

    जीरा गुलाबी होने पर अदरक और हरी मिर्च डाल कर 1 मिनट भून लें।

  12. 12

    अब आलू,नमक,कसूरी मेथी और सभी सूखे मसाले डाल कर मिक्स करें और 5 मिनट भून कर गैस बंद कर दे।

  13. 13

    आलू में हरी धनिया पत्ती मिलाये।चटपटे मसाला आलू तैयार है।

  14. 14

    डीप फ्राई पैन में तेल गरम होने को रख दे।

  15. 15

    गूँथे हुए आटे में से छोटी छोटी लोईयां तोड़ ले।

  16. 16

    एक लोई ले और उसे फैलाकर उसके अंदर 1 चम्मच स्टफ़िंग डाल कर अच्छी तरह से बंद कर ले।

  17. 17

    भरी हुई लोई को हल्के हाथ से दबाकर थोड़ा चपटा करे और प्लेट में रखे।इसी तरह सभी लोइयों को स्टफ कर ले।

  18. 18

    धीमी आंच पर तेल में खस्ता को डाले और दोनों तरफ से सुनहला होने तक तले और नैपकिन पेपर पर निकाल ले।

  19. 19

    मसाला खस्ता को चटपटे मसाला आलू और हरी मिर्च के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
पर
Gorakhpur,U.P
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes