पोटली समोसा (Potli samosa recipe in Hindi)

Jaya Tripathi
Jaya Tripathi @cook_12123159
Kalyan
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी मैदा
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 3-4उबले हुआ आलू
  4. 1 छोटा चम्मच हल्दी पावडर
  5. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मच अजवायन
  9. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ हरी धनिया
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छील कर मसल ले।

  2. 2

    अब कढ़ाई में 1 चम्मच तेल गरम करे,इसमे जीरा डाले।

  3. 3

    अब इसमे आलू और सभी मसाले डाले और अच्छी तरह मिक्स करे,अब नमक डाले और अच्छे से मिक्स कर।

  4. 4

    अब हरी धनिया से गर्निस करे और ठंडा होने दें।

  5. 5

    अब एक कटोरे में मैदा ले इसमे नमक,अजवायन और एक चम्मच तेल डाल कर मिक्स करे,अब पानी डाल कर नरम आटा गुथे।

  6. 6

    अब आटे की छोटी छोटी पूरी बेले,इसी तरह से सभी पूरी बना लें।

  7. 7

    अब एक पूरी ले और इसमे एक चम्मच आलू का मिक्सर डाले और इसे पोटली की तरह बना लें। इसी तरह से सभी बना लें।

  8. 8

    अब कढाई में तेल गरम करें,अब मध्यम आच मे पोटली को कुरकुरे तल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Tripathi
Jaya Tripathi @cook_12123159
पर
Kalyan

कमैंट्स

Similar Recipes