पापडी़ चाट (Papdi chaat recipe in Hindi)

Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीमैदा
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1 चम्मचघी
  5. 1/2ककड़ी
  6. 1/2टमाटर
  7. 1/2प्याज
  8. 1/2 कपदही गाढा़
  9. 1-1 चम्मचदोनो चटनी मीठी और हरी चटनी
  10. 1 चम्मचसाॅस
  11. 1हरीमिर्च
  12. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  13. 1 चम्मचअंकुरित चना
  14. 1/2उबले आलू
  15. 2 चम्मचउबले छोले
  16. 2 चम्मचमूंग
  17. 2 चम्मचबरीक सेव
  18. 1/2 चम्मचभूना जीरा
  19. 1/2 चम्मचकाला नमक
  20. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा और सूजी ले उसमें नमक घी मिलाएं। और गूंथे और आधा घंटे के लिए रखे ।

  2. 2

    अब आधा घंटे के बाद अच्छे से मिलाएं। और छोटी लीई लेकर पापडी़ बनाएं। और तलकर रखे ।

  3. 3

    अब एक पापडी़ ले अब आधे में दही और आधे में मीठी चटनी लगाएं।

  4. 4

    अब आलू मसले डाले अब छोले चना डाले फिर ककड़ी प्याज मूंग और सभी सामग्री एक ऊपर एक डाले ।

  5. 5

    अब ऊपर भूना जीरा चाट मसाला नमक दही साॅस हरीमिर्च धनिया पत्ती डालकर ।

  6. 6

    खाएं।।😊😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes