ठंडाई आइसक्रीम (Thandai ice cream recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 लीटरफुलक्रीम दूध
  2. 1 टेबलस्पूनकेसरपिस्ता कस्टर्ड पाउडर
  3. 2 टेबलस्पूनजी.एस.एम पाउडर
  4. 2 चुटकीसी.एम.सी
  5. 100 मिलीताजा क्रीम
  6. 8-9 टेबलस्पूनचीनी
  7. 2-3 टेबलस्पूनगोपालजी ठंडाई पाउडर
  8. 2 बूंदहरा रंग खाने वाला
  9. कुछकटे मेवे

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक भगोने में दूध उबलने गैस पर रखे तथा आधा कप दूध बिना उबाले कप में अलग निकाल ले।

  2. 2

    अब आधे कप वाले दूध में कस्टर्ड पाउडर,जीएमएस व सीएमसी डाल के मिक्स कर ले और इस मिक्सर को उबलते दूध मे डाल कर मिक्स करे।

  3. 3

    अब इसमें ठंडाई पाउडर व चीनी मिक्स करे लगातार चलाते हुए उबाल आते ही गैस बंद कर दे।

  4. 4

    अब दूध को अपने आप ठंडा होने दे ठंडा होने पर एअरटाइट डिब्बे में बंद कर जमने के लिए फ्रीजर में रखे6-8 घंटे रखे।

  5. 5

    अब फ्रीजर से निकाल कर आइसक्रीम बेस को चाकू से काट कर एक बड़े बरतन मे डाल ले और हैंड मिक्सर की सहायता से आइसक्रीम को बीट(फेटे) करे 7-10 मिनट बाद क्रीम डाले तथा रंग डाले और 5-7 मिनट फेंटे अब आइसक्रीम फूल के दुगनी हो जायेगी साथ में कुछ मेवे भी मिला दे।

  6. 6

    अब आइसक्रीम को फिर से एअरटाइट डिब्बे मे डाल कर 4-5 घंटे जमने दे।

  7. 7

    तैयार आइसक्रीम को बाउल में निकाल खर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
पर

Similar Recipes