चुकंदर-आंवला कटलेट (Chukandar Amla cutlet recipe in Hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra

स्नैक्स

चुकंदर-आंवला कटलेट (Chukandar Amla cutlet recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

स्नैक्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4 सर्विंग
  1. 3-4आंवला पीस (उबला और कद्दूकस किया हुआ)
  2. 2चुकंदर(उबला और कद्दूकस किया हुआ)
  3. 2आलू(उबला और कद्दूकस किया हुआ)
  4. 2प्याज टुकड़ों में कटे हुए
  5. 1चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  6. 1/2 चम्मचअदरक कटी हुई
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. सेंधा नमक स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  10. 1 कपब्रेड क्रम्स
  11. 1/2 कपकौर्न फ्लोर
  12. तेल आवश्यकता नुसार

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    एक नौनस्टिक पैन को गरम कर उसमेँ 2 चम्मच तेल डालें । हरी मिर्च,अदरक और प्याज डालें और भूनें ।प्याज को ब्राउन होने तक भूनें ।

  2. 2

    अब इसमें आंवला, चुकंदर और आलू डाल कर भूनें ।नमक, लाल मिर्च पाउडर डालें और मध्यम आंच पर पानी सूखने तक भूनें ।

  3. 3

    कौर्न फ्लोर और ब्रेड करम्स डाल कर अच्छी तरह से मिलाए ।नींबू का रस डालें और मिलाए।गैस बंद कर मिश्रण को प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें ।

  4. 4

    अगर आप को लगे कि मिक्सचर गीला ज्यादा है तो उसमेँ थोड़ा और ब्रेड करम्स डाल सकते हैं ।अब इसके मध्यम आकार के कटलेट बना लें एक पैन गरम कर उसमेँ 2 बडे चम्मच तेल डालें और बने हुए कटलेट को शैलो फ्राई करें ।आप चाहें तो इसे डीप फ्राई भी कर सकते है ।

  5. 5

    इसे गरमा गरम टोमैटो कैचप और आंवला चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes