आंवला गटागट (amla gatagat recipe in Hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#2022
#w5
आंवला के गुणों से भरपूर आंवला गटागट खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट है इसे बच्चे बडे सभी बडे चाव से खाते है....

आंवला गटागट (amla gatagat recipe in Hindi)

#2022
#w5
आंवला के गुणों से भरपूर आंवला गटागट खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट है इसे बच्चे बडे सभी बडे चाव से खाते है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40मिनट
  1. 500 ग्रामआंवला
  2. 600 ग्रामगुड़
  3. 2 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  4. 1 कपचीनी पाउडर
  5. 1 चम्मच काली मिर्च
  6. 1+1/2 जीरा
  7. 1 चम्मच अजवाइन
  8. 1 छोटी चम्मचहींग पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचसेंधा नमक
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. 2 बड़े चम्मच अमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30-40मिनट
  1. 1

    आंवलो को अच्छे से धोकर कुकर मे डाल कर 2-3टेवलस्पून पानी डाल कर 2-3विशल लगवा ले
    प्रेशर निकलने पर ठंडा करे औऱ बीज निकाल ले

  2. 2

    अब पेन मे काली मिर्च,अजवाइन व जीरा डाल कर हल्का सा भून ले
    ठंडा होने पर पाउडर बना ले

  3. 3

    अदरक औऱ आंवले को कढाई मे डाले औऱ मैश करते हुए चलाए
    गुड के छोटे टुकड़े करे औऱ आंवलो मे मिक्स करें

  4. 4
  5. 5

    लगातार मीडीयम आंच पर चलाते हुए पकाए
    जब मिश्रण पक कर इकट्ठा होने लगे तब उसमें हींग, नमक एड करें

  6. 6

    जो पाउडर मसाला बनाया था वो भी मिक्स करें
    अब मिश्रण तैयार है गैस ऑफ करें

  7. 7

    मिश्रण के थोड़ा ठंडा होने पर उसमें अमचूर पाउडर व 3-4टेवलस्पून पीसी हुई चीनी डाल कर मिक्स करें.आटे की तरह बना ले

  8. 8

    अब थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर इस प्रकार छोटी छोटी गोलियाँ बना ले
    एक प्लेट मे बचा हुआ चीनी का पाउडर फैलाए उसमें गोलियों को लपेटे

  9. 9

    इस प्रकार सभी गटागटा बनाए
    आंवला गटागट को एयर टाईट जार मे भरे
    बचा हुआ चीनी का पाउडर भी ऊपर से डाल दे।

  10. 10

    अब हमारी आंवला गटागट तैयार है साल भर एंजाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes