खस्ता कुरकुरी चटपटी अरबी (Khasta kurkuri chatpati arbi recipe in hindi)

Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9198887
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोअरबी
  2. 2प्याज
  3. 5,6हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचकस्तूरी मेथी
  12. 1 चुटकीहीग
  13. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अरबी को अच्छे से छील ले और लम्बी लम्बी काट लें। और धोकर रख दे। जिससे सूख जाए।

  2. 2

    अब गैस चालू करें उस पर कढ़ाई रखें उसमें तेल डाले गर्म होने दे। अब इसमें अजवाइन,हरी मिरचऔर हिंग डाले थोड़ा भून लें।

  3. 3

    अब इसमें अरबी डालकर अच्छे से मिक्स करें और भूनने दे।

  4. 4

    जब अरबी हल्की सुनहरी हो जाए तो उसमें हल्दी और नमक डाल दे। अच्छे से मिक्स करें और भून जाने दे।

  5. 5

    अब इसमें लम्बी लम्बी कटी हुई प्याज डाले और भून लें।

  6. 6

    अब सभी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें और 2 मिनट पकाने दे।

  7. 7

    अब इसमें हरा धनिया बारीक कटा हुआ डाले और अच्छे से मिक्स करें। लीजिए तैयार है कुरकुरी अरबी।

  8. 8

    परोसे खाए और खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9198887
पर

Similar Recipes