अरबी के पत्ते की सब्जी (Arbi ke patte ki sabji recipe in hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिंट्स
४ लोग
  1. 250 ग्रामअरबी के पत्ते
  2. 1टमाटर
  3. 1कटोरी बेसन
  4. 4-5 चम्मचसरसों
  5. 2 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2-3 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  11. 3-4 चम्मचइमली के पेस्ट
  12. 1/4 छोटी चम्मचहिंग
  13. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  14. 1तेज पत्ता
  15. 1-2साबुत लाल मि्च
  16. 1 कपसरसो का तेल
  17. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिंट्स
  1. 1

    अरबी के पत्तो को अच्छे से धो कर साफ़ कर ले। ऊपर से डंडी निकाल दे।अब अरबी के पत्तो का पानी पूरा सुख ले। बेसन का घोल बनाएंगे। एक बाउल में बेसन डाले फिर इसमें नमक, ¼ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,१चम्मच लहसुन पेस्ट और इमली का पेस्ट डाल कर एक गाढ़ा घोल बना ले।

  2. 2

    अब इसका मसाला तैयार करेंगे।मिक्सर में सरसों, साबुत धनिया, जीेरा, काली मिर्च डाल कर एक पेस्ट बना लेंगे।टमाटर को बारीक काट कर रख ले।अब अरबी कें पतो पर बेसन लगा कर इसके ऊपर ४-५ लेयर बना लें । अब पतो को अच्छे से दबाते हुए रोल करना है।

  3. 3

    पतो को रोल कर के दोनों तरफ से अच्छे से धागे से बांध ले।जब सभी पतो से रोल बन के तब इसको किसी भाप में पकाना है। बेसन जब अच्छे से पक जाए तब इसको ठंडा कर ले।

  4. 4

    ठंडा हों जाने पर इसके धागे को निकला कर इसके टुकड़े कर ले।अब इसको कड़ाही में तेल डाल कर दोनो तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई कर ले।

  5. 5

    अब उसी कड़ाही में बचा हुआ तेल डाल दे और इसमें हिंग,जीरा,तेज पत्ता साबुत लाल मिर्च डाल कर भूनें। फिर इसमें पिसा हुआ सरसो का मसाला और सभी पाउडर मसाले को डाल दे फिर यमत्र भी डाल दे। अब इसको अच्छे से पकने दे। इसमें से जब तेल निकलने लगे तब इसमें नमक भी डाल दे।

  6. 6

    अब इसमें २ कटोरी पानी डाल कर इमली का पेस्ट भी डाल दे । ढक कर एक उबाल आने दे।जब मसाला उबलने लगे तब इसमें फ्राई किए हुए अरबी को डाल दे। २-३ मिंट्स के लिए अच्छे से पकने दे।

  7. 7

    अब अरबी की सब्जी बन कर तैयार है।इसको आप रोटी, चावल, पराठा के साथ परोसे। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। बिहार में ये दिश काफि बनाई जाती है।आप इसको फ्राई किया हुआ भी स्नैक्स के जैसा खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

कमैंट्स

Similar Recipes