मटर कचोरी (Matar Kachori recipe in hindi)

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532

#मील1
#post1
स्टार्टर्स/स्नैक्स

मटर कचोरी (Matar Kachori recipe in hindi)

#मील1
#post1
स्टार्टर्स/स्नैक्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप हरे मटर
  2. 1छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  3. 1 छोटा चम्मच सौंफ़ पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  5. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  6. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 छोटा चम्मच अमचुर पाउडर
  8. 2चुटकी हींग
  9. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 1 छोटा चम्मच हरा धनिया
  11. 2 बड़े चम्मच तेल
  12. नमक स्वादनुसार
  13. 1 कप मैदा
  14. 1/2 कप गेंहू आटा
  15. 2 बड़े चम्मच तेल
  16. नमक स्वादनुसार
  17. 2 कप तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे को छान लें। इसके बाद आटे में नमक और तेल डाल कर अच्छी तरह मिला लें। फिर लगभग 1/2 कप पानी की सहायता से आटे को नरम गूथ लें।
    आटा गूथने के बाद उसे ढ़क कर 30 मिनट के लिए रख दें।

  2. 2

    अब मटर के दानों को धो कर उसे मिक्सर में दरदरा पीस लें।

  3. 3

    इसके बाद कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें हींग और जीरा का तड़का लगायें। इसके बाद तेल में हल्दी, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, कटी हुई हरी मिर्च, डाले और थोड़ा सा भून लें।

  4. 4

    इसके बाद कढ़ाई में पिसी हुई मटर डाल, नमक, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, हरी धनिया डालें और चलाते हुए 4 मिनट तक भून लें और फिर गैस बंद कर दें। अब कचौरियों को भरने के लिये भरावन/पिठ्ठी तैयार है।

  5. 5

    अब कढाई में तेल गरम होने के लिये रख देंगे।
    गुथे हुए आटे में से छोटे नींबू के बराबर आटा लें और उसे बेल कर चपटा कर लें। इसके बाद एक छोटा चम्मच भरावन सामग्री बेली हुई पूरी के बीच में रखें और चारों ओर आटे की लोई उठाकर दबाते हुए भरावन को बंद कर दें।
    अब लोई को दोनों हाथों की हथेलियों के बीच में रखकर गोल कर लें फिर उसे दबा-दबा कर कचौरी के आकार का बना लें।
    इसी तरह सारी कचौरी तैयार कर लें।

  6. 6

    अब धीमी आंच करके और कढ़ाई में 3-4 कचौरियां (जितनी आ सकें) डालें और उलट-पुलट कर गोल्डेन ब्राउन होने तक तल लें। कचौरियों को तलने के बाद एक प्लेट में नैपकिन पेपर बिछा कर उसपर निकाल कर रखते जाएं।

  7. 7

    स्वादिष्ट मटर की कचौरी तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

Similar Recipes