गार्लिक चिली पोटैटो (Garlic chilli Potato recipe in Hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264

स्टार्टर्स / स्नैक्स : #मील1
#पोस्ट1

गार्लिक चिली पोटैटो (Garlic chilli Potato recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

स्टार्टर्स / स्नैक्स : #मील1
#पोस्ट1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4मीडियम साइज आलू
  2. 1/2चम्मच देगी मिर्च पाउडर
  3. 1चुटकी खाने का नारंगी रंग
  4. 2बड़ा चम्मच अरारोट
  5. 1चम्मच नमक
  6. 150ग्राम तेल तलने के लिए
  7. चिली गार्लिक सौस के लिए सामग्री
  8. 1चम्मच सोया सॉस
  9. 1बड़ा चम्मच रेड चिली सॉस
  10. 2चम्मच केचअप
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. 2हरि मिर्च कटी हुई
  13. 4चम्मच लहसुन बारीक कटा हुआ
  14. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  15. 1शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  16. 2चम्मच चीनी
  17. 1/2कप पानी
  18. 1-2चम्मच अरारोट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर अच्छी तरह साफ करके लम्बाई म काट ले।

  2. 2

    उसके बाद एक बर्तन म नमक और पानी डालकर आलू के लम्बे कटे टुकडों को इसमें डालकर तेज आंच पर एक उबाल लें।इसके बाद मीडियम आँच पर 5 मिनट उबाल लें।

  3. 3

    फिर इन्हें किसी चलनी म डालकर पानी निकाल दे।ओर अब एक सूखे बर्तन म आलू के टुकड़े रखे और उन पर अरारोट ओर नमक और लाल मिर्च पाउडर और खाने का एक चुटकी नारंगी रंग डालकर अच्छी तरह मिलाये

  4. 4

    अरारोट टुकडों पर अच्छे से लिपट जाए

  5. 5

    कढाई मैं तेल गरम करें और जब तेल गरम हो जाये तब मिडीयम आँच पर इन टुकड़ो को करारा सुनहरा तल कर प्लेट मैं निकाल ले।

  6. 6

    अब एक कढ़ाई मैं एक चम्मच तेल गरम करें फिर इसमें कटी हुई लहसुन और अदरक डाल ओर भुने फिर कटी हुई प्याज और हरी मिर्च शिमला मिर्च डालकर भुने ।

  7. 7

    अब चीनी नमक सारि सॉस डाले ओर 2 मिनट पकाये विनेगर डाल ओर 1 मिनट पकाये फिर आधा कप पानी मे 2चम्मच अरारोट घोलकर कड़ाही मैं डालकर मिलाये ओर 2 मिनट पकाये फिर तले हुए आलू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिलाये जिससे सॉस उनपर लिपट जाये।

  8. 8

    गैस बन्द करे।तैयार है गार्लिक चिली पोटैटो।गर्म गरम् सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

कमैंट्स

Similar Recipes