मिनी चीला बाइट (Mini cheela bite recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#मील1
#पोस्ट3
#स्टार्टर/ स्नैकस

शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 कपछिलके वाली मूंग (हरी) दाल (भीगी हुई)
  2. 1/4 कपउबला काबुली चना
  3. 1मिडियम उबला आलू (मैशड)
  4. 1मिडियम लाल टमाटर (छोटेे टुकड़े में कटा)
  5. 2 बड़ी चम्मच इमली की चटनी
  6. 2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती कटी हुई
  7. 1-2हरी मिर्च कटी
  8. 1 चम्मच अदरक कटी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार काला नमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचभूना जीरा पाउडर
  12. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/8 छोटी चम्मचहींग
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  15. 2 बडे चम्मच देशी घी/ तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    भीगी हुई दाल का पानी निकालकर मिक्सर जार मे दाल डाले व उसमें धनिया पत्ती, हरी मिर्च व अदरक को काटकर मिलाए व एक बड़ी चम्मच पानी मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाए व बाऊल मे निकाले ।उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर जीरा व हींग मिला कर 30 सैंकड फेंटे ।

  2. 2

    एक बाऊल मे काबुली चना,आलू,टमाटर,धनिया पत्ती, नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, भूना जीरा पाउडर मिलाकर चलाए व एक छोटी चम्मच इमली की चटनी मिलाकर मिक्स करे व अलग रखे ।

  3. 3

    तेज ऑच पर नान स्टिक तवा गर्म करें व गर्म होने पर पानी छिड़क कर साफ कपड़े से पौंछकर सब तरफ चिकनाई लगाए व एक बड़ी चम्मच मूंग दाल का पेस्ट डालकर फैलाए व मिनी चीला बनाए (थोड़ा मोटा ही रखे) तेल की कुछ बूँदें डालकर, मिडियम ऑच पर सेके । एक तरफ हल्का सीकने पर पलटें व उलट पलट कर सुनहरा होने तक सेके । इसी विधि से सभी मिनी चीले तैयार करे । गैस बंद करे ।

  4. 4

    प्लेटिग करे । एक मिनी चीला रखे उसके ऊपर, तैयार काबुली चना मिक्सचर रखे, एक छोटी चम्मच इमली की चटनी मिलाए व टमाटर स्लाइस व धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स (3)

Similar Recipes