दही के शोले (Dahi ke shole recipe in Hindi)

Gayatri Singh
Gayatri Singh @cook_13268859
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सामग्री
  2. 10बेड स्लाइस
  3. 2कटोरी दही
  4. 1प्याज
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1टमाटर
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दही को कपडे मे बाध कर लटका दे जब सारा पानी निकल जाए तो इस मे सारी सामग्री को काट कर डाले और अच्छी तरह से मिक्स करे

  2. 2

    2 -बेड के स्लाइस पर पानी लगा कर बेलन की सहायता से बेल ले और सर्फिंग को भर कर हल्के हाथ से लपेटे और पॉलिथीन की सहायता से रोल करे

  3. 3

    3 अब इन सभी को तल ले अब सभी शोले तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Singh
Gayatri Singh @cook_13268859
पर

Similar Recipes