राइस बॉल्स (Rice balls recipe in Hindi)

Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @Panky_1234
Vietnam

#मील1
#पोस्ट2
#स्टार्टर/स्नैक्स
ये रेरिपी इटालियन रेरिपी का फ्यूज़न है।इटालियन राईस बॉल्स रिसोतो राईस से बनाया जाता है।इस रेसिपी मे बासमती चावल और इंडियन मसालों का प्रयोग किया है।

राइस बॉल्स (Rice balls recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#मील1
#पोस्ट2
#स्टार्टर/स्नैक्स
ये रेरिपी इटालियन रेरिपी का फ्यूज़न है।इटालियन राईस बॉल्स रिसोतो राईस से बनाया जाता है।इस रेसिपी मे बासमती चावल और इंडियन मसालों का प्रयोग किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 1 कपपके हुए चावल
  2. 1/4 कपलाल शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1/4 कपपीली शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2 टेबल स्पून धनियाँ पत्ती बारीक कटी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  8. 1/4 छोटा चम्मचचाट मसाला
  9. 4 बड़े चम्मच चकद्दूकस किया पार्मेसन(parmesan cheese)
  10. 6-7 बडे चम्मच ब्रेड क्रम्ब्स
  11. 2 बड़े चम्मच मोज़रेला
  12. 1/4 छोटा चम्मचलाल चिल्ली फलेक्स
  13. 1 1/2 बडा चम्मच कार्नफ्लोर
  14. आवश्यकता के अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन मे पके हुए चावल, पीली,लाल शिमला मिर्च, धनिया पत्ती,नमक,काली मिर्च,गर्म मसाला, चाट मसाला पाउडर और 2 बडे चम्मच पार्मेसन चीज़ डालें।

  2. 2

    एक अलग बर्तन मे मोजरेला चीज़, 2 बडे चम्मच पार्मेसन चीज़ और चिल्ली फलेक्स डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

  3. 3

    चीज़ के मित्रण को बराबर भागों मे बांँट कर छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें ।

  4. 4

    चावल के तैयार मित्रण को भी बराबर भागों में बाँट लें।

  5. 5

    चावल के मिश्रण का एक भाग लें, और उसे कटोरी की तरह बनाए।

  6. 6

    कटोरी के बीच मे चीज़ की एक गोली रखें और अच्छी तरह से बंद कर गोल बना लें।

  7. 7

    इस तरह बाकी चावल के गोले(10-12)भी तैयार कर लें।

  8. 8

    एक बर्तन मे कॉर्नफ्लोर और पानी के 2-3 बडे चम्मच डालकर घोल तैयार करें।

  9. 9

    चावल का एक बाल लेकर उसे कॉर्नफ्लोर के घोल मे रोल करे,फिर उसे अच्छी तरह से ब्रेडक्रम्बस से कवर कर दे।

  10. 10

    इस तरह सभी बाल्स को ब्रेडक्रम्स से कवर कर लें।

  11. 11

    एक कड़ाई मे तेल गर्म करें।

  12. 12

    तैयार चावल के बॉल्स को गर्म तेल मे डालें।

  13. 13

    बॉल्स को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।

  14. 14

    तैयार बॉल्स को प्लेट में निकाल लें।

  15. 15

    राइस बॉल्स को सॉस के साथ गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @Panky_1234
पर
Vietnam

कमैंट्स

Similar Recipes