कचौड़ी और आलू दाल की सब्जी

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232

कचौड़ी और आलू दाल की सब्जी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपतेल मोयन के लिए
  3. स्वाद अनुसार नमक
  4. 200 ग्रामकचौड़ी तलने के लिए तेल
  5. स्टफ़िंग के लिए -
  6. 1 कपउड़द दाल भिगोया हुआ
  7. 1 स्पूनहरी मिर्च, अदरक का पेस्ट
  8. चुटकीभर हींग
  9. 1 स्पूनजीरा
  10. 1/2 स्पूनसौंफ का पाउडर
  11. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 स्पूनअमचूर का पाउडर
  13. स्वाद अनुसार नमक
  14. 2 स्पूनतेल
  15. 1 स्पूनधनिया पत्ता
  16. आलू दाल की सब्जी के लिए -
  17. 1/2 कपचना दाल
  18. 3-4आलू
  19. 1प्याज़
  20. 1टमाटर
  21. 1 स्पूनअदरक, लहसुन का पेस्ट
  22. 2हरी मिर्च
  23. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  24. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  25. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  26. 1/2 स्पूनगरम मसाला पाउडर
  27. 1 स्पूनसाबुत जीरा
  28. 1तेजपत्ता
  29. स्वाद अनुसार नमक
  30. 2-3 स्पूनतेल
  31. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  32. 2 स्पूनधनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मैदा, तेल और नमक डाल कर मिक्स कर आटा गुँथ लें, इसे ढक कर 10मिनट रख दे !

  2. 2

    अब एक मिक्सर जार में दाल डाल कर दरदरा पीस लें ।अब एक पैन में तेल डाल कर जीरा, हींग, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर भुने, अब इसमें दाल का पेस्ट दाल कर 3-4मिनट भून कर इसमें सारे सूखे मसाले डाल देंगे, अमचूर पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करें, 1-2मिनट पका कर धनिया पत्ता डाल कर मिक्स करें, स्टफ़िंग तैयार हैं ।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम होने रख दे, अब आटे से लोई लें कर बेल लें, बीच में स्टफ़िंग रख कर मोड़ दे, और हल्के हाथो से बेल लें, सभी कचौड़ी इसी तरह बना लें और तेल में डाल कर सुनहरा और खस्ता होने तक तल लें ।

  4. 4

    आलू दाल की सब्जी के लिए -एक कुकर में दाल और आलू डाल कर उबाल लें ।अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर जीरा, तेजपत्ता, बारीक़ कटी प्याज़, हरी मिर्च डाल कर भुने, अब इसमें अदरक, लहसुन कर पेस्ट डाल कर 2मिनट भून कर सारे सूखे मसाले डाल कर भुने, अब इसमें कटी टमाटर डाल कर सॉफ्ट होने तक कुक करें !

  5. 5

    जब टमाटर थोड़ा सॉफ्ट हो जाये और तेल छोड़ दे, तब हम इसमें उबाला हुआ दाल और आलू तोड़ कर डाल देंगे, स्वाद अनुसार नमक, कसूरी मेथी डाल कर पानी डाल कर ढक कर 3-4मिनट पका के इसमें धनिया पत्ता डाल कर मिला देंगे, अब हमारी सब्जी तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes